छठ को लेकर 69 स्थलों पर दंडाधिकारी तैनात
अरवल ग्रामीण : छठ व्रत को शंतिपूर्ण ढंग व सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की गयी है. इसके लिए 69 स्थलों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की नियुक्ति की है. अफवाह फैलाने पर पैनी नजर रखने का निर्देश पदाधिकारियों को […]
अरवल ग्रामीण : छठ व्रत को शंतिपूर्ण ढंग व सद्भावपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यापक रूप से तैयारी की गयी है. इसके लिए 69 स्थलों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की नियुक्ति की है. अफवाह फैलाने पर पैनी नजर रखने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया गया है.
इनडोर स्टेडियम अरवल में छठ पर्व को लेकर 05 से 08 नवंबर तक के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है. नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे कार्यरत रहेंगे. नियंत्रण कक्ष का नंबर 06337-228984 है. उक्त नंबर पर किसी प्रकार का सुझाव या शिकायत आम लोग कर सकते हैं.अपर समाहर्ता को गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. छठ घाटों पर पटाखों की बिक्री एवं निजी नावों का परिचालन पर रोक लगायी गयी है. कार्यपालक अभियंता विद्युत को चौबीस घंटे बिजली उपलब्ध कराने के साथ साथ घाटों पर विद्युत प्रवाह मोटे व नये तारों से करने का निर्देश दिया गया है.