महापर्व छठ व्रत पारण के साथ हुआ संपन्न
किंजर अरवल : लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ देने और व्रतियों के द्वारा पारण करने के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर किंजर स्थित सूर्य मंदिर पुनपुन घाट पर तीन दिनों से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी. अरवल के डीएम आलोक रंजन घोष ने छठ घाटों का […]
किंजर अरवल : लोक आस्था का महापर्व छठ सोमवार को उगते सूर्य को अर्घ देने और व्रतियों के द्वारा पारण करने के साथ संपन्न हो गया. इस अवसर पर किंजर स्थित सूर्य मंदिर पुनपुन घाट पर तीन दिनों से श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई थी. अरवल के डीएम आलोक रंजन घोष ने छठ घाटों का जायजा लिया.
जिलाधिकारी ने कहा कि किंजर पुनपुन घाट को और विकसित करने की जरूरत है. इसके पूर्व रविवार को पत्रकारों के द्वारा फल का वितरण स्टॉल लगा कर किया गया. साथ ही साथ पर्व के समापन के मौके पर औषधीय चाय, दूध की चाय एवं बिस्कुट का वितरण व्रतधारियों के बीच किया गया. अर्घ देने के लिए दूध का भी प्रबंध किया गया था. किंजर बाजार में नवयुवकों ने भव्य पंडाल बनाकर भगवान भास्कर की प्रतिमा स्थापित की. मौके पर कई परिवारों के द्वारा मनौती वाले बच्चों का किंजर सूर्य मंदिर परिसर पर मुंडन कराया गया.
छठव्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ : करपी व सोनभद्र बंशी सूर्यपुर प्रखंड क्षेत्रों के विभिन्न नदी-सरोवरों के घाटों पर छठव्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया. इसके साथ ही उपासना का महापर्व छठ पूजा का चार दिवसीय अनुष्ठान का समापन हो गया. दोनों प्रखंडों के मख्मिलपुर, पुरवारी मठिया, अनुआं शेरपुर, कुसरे, मंझोपुर, कोचहंसा, झिकटिया ,बक्तारी, सोनभद्र, खटागी, बंदुबीघा, मिल्की, कुर्मीबीघा , एकरौंजा, ब्लौरा , इमामगंज समेत दर्जनों घाटों पर छठव्रतियों नदी-सरोवरों में स्नान कर उगते सूर्य को अर्घ दिया.ओबरा विधायक वीरेंद्र कुमार सिन्हा ने प्रखंड क्षेत्र के बक्तारी सूर्यमंदिर घाट पर अर्घ दिया, तो प्रखंड प्रमुख नीलम देवी ने किंजर में अर्घ दिया.
चार दिवसीय छठ पर्व का हुआ समापन : अरवल ग्रामीण. सूर्योपासना का चार दिवसीय छठ महापर्व अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ देने के साथ संपन्न हो गया. जिला प्रशासन से लेकर कई स्वयंसेवी संस्थाएं व संघ के द्वारा कार्य किया गया. गण्यमान्य लोगों द्वारा व्रत के लिए फल एवं अन्य सामग्री का वितरण भी किया गया. जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष , पुलिस कप्तान दिलीप कुमार मिश्र, नप अध्यक्ष नित्यानंद सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी व राजनीतिक दलों के नेताओं द्वारा छठ घाटों पर निरीक्षण किया गया. मुख्यालय के जनकपुर धाम, अहियापुर, मदन सिंह के टोला, प्रसादी इंगलिश, दुना छपरा घाट, बैदरावाद, ओझा विगहा, हसनपुर, अमरा, रामपुर बैना, बहादुर पुर आदि जगहों पर प्रशासन चौकस रहा.
उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ छठ पर्व संपन्न : कुर्था. लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ का उदीयमान सूर्य को अर्घ के साथ संपन्न हो गया. छठ पर्व को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कुर्था, मानीकपुर व मोतेपुर बाजार समेत अन्य इलाकों में भक्ति की गूंज सुनाई दे रही थी. वहीं कुथा सूर्य मंदिर परिसर में संध्या चार बजे से ही व्रतधारी पहुंचे और अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ दिया.
प्रशासन की तरफ से चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. कुथा थाने की पुलिस दिन भर गश्त करती दिखी. प्रखेड के पंचतीर्थ धाम में हजारों छठव्रतियों ने पुनपुन नदी में स्नान कर अस्ताचलगामी व उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया.
आस्था का पर्व धूमधाम से मना : मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र में आस्था का महान पर्व छठ संपन्न हो गया.
लोगों ने हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया. उपवास के दिन व्रतियों ने अस्ताचलगामी एवं उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर पारण किया. बंधुगंज सूर्य मंदिर घाट पर हजारों व्रतियों ने भगवान भास्कर की पूजा की. वहीं क्षेत्र के वैना, गंधार, पिरोधामठ, साइस्तावाद, चरूइ मंदिर के घाटों पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ दिया.
डीएम ने किया छठ घाटों का निरीक्षण : कुर्था अरवल. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने रविवार की संध्या कुर्था सूर्य मंदिर स्थित छठ घाटों का निरीक्षण किया. वहीं कुर्था सूर्य मंदिर स्थित तालाब के चारों तरफ पक्की सीढ़ी एवं पीसीसी कराने की घोषणा की.
पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था रही चौकस : अरवल. छठ पर्व के दौरान जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाके के घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था का चाक-चौबंद प्रबंध किया गया. कमान खुद पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने संभाल रखी थी.
इस दौरान स्थानीय घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती देखी गयी. इस अवसर पर डीएसपी संतोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बलों की तैनाती एवं महिला सुरक्षा बलों के साथ लाठी पार्टी की भी तैनाती की गयी. शहर के चौक -चौराहों पर ट्रैफिक बलों के साथ अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी. सुरक्षा बलों के साथ विभिन्न पूजा समितियों के वालेंटियर भी तैनात दिखे.
छठ घाट पर दिखा पदाधिकारियों का जमावड़ा : अरवल. छठ घाट पर वरीय पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा. शहर स्थित जनकपुर धाम घाट पर सोमवार की सुबह से ही सभी वरीय पदाधिकारी घाटों का मुआयना करते देखा गया. डीएम खुद आम नागरिक की तरह घाटों का मुआयना करते दिखे और प्रशासन द्वारा की तैयारी में हुई कोई चुक के बारे में व्रतियों से पूछताछ की तथा बच्चों के साथ सेल्फी का आनंद भी उठाया.
बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा : कुर्था अरवल. लोक आस्था का महापर्व छठ का समापन होते ही क्षेत्र के सभी बाजारों कुर्था, मानिकपुर व मोतेपुर में सन्नाटा पसर गया. गत चार दिनों से गुलजार रहने वाले बाजारों में अब सन्नाटा है. वहीं सड़कों पर वाहनों का परिचालन भी न के बराबर रहा. छोटे वाहन चलते दिखे. लोग छठ के बाद अपने -अपने घरों में आराम करते दिखे.
छठ व्रतियों की सेवा में जुटे रहे समिति के सदस्य : छठ पर्व के दौरान जिला प्रशासन, छठ पूजा समितियां एवं अन्य कई समाजसेवी संस्थानों के द्वारा घाटों एवं आने-जाने वाले रास्तों पर व्रतियों के लिए मुहैया करायी गयी सुविधा से व्रतियों को मदद मिली. स्थानीय शहर स्थित प्रसिद्ध छठ घाट जनकपुर धाम स्थित घाट पर व्रतियों को नगरपालिका से लेकर जिला प्रशासन एवं टेंपो चालक संघ के द्वारा सुविधा उपलब्ध करायी गयी.