जाली नोटों पर लगेगी लगाम
करपी (अरवल) : प्रधानमंत्री द्वारा पांच सौ और एक हजार का नोट का प्रचलन तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है. कालेधन रखने वाले, भ्रष्टाचारी लोगों तथा जाली नोट का धंधा करने वाले गिरोह पर लगाम लगाने का सही फैसला है. इससे आम आदमी के पास जो पांच सौ या एक हजार रुपए का नोट […]
करपी (अरवल) : प्रधानमंत्री द्वारा पांच सौ और एक हजार का नोट का प्रचलन तत्काल प्रभाव से बंद किया गया है. कालेधन रखने वाले, भ्रष्टाचारी लोगों तथा जाली नोट का धंधा करने वाले गिरोह पर लगाम लगाने का सही फैसला है. इससे आम आदमी के पास जो पांच सौ या एक हजार रुपए का नोट है
तो उसे बैंक आसानी से नये कैरेंसी नोट से बदल दिया जाने का भी व्यवस्था किया जाएगा. इस फैसले से कालेधन के धनकुबेरो और भ्रष्टाचारियों तथा जाली नोट के कारोबारियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी हार्दिक बधाई भी दिया गया है .
बधाई देने वालों में भाजपा नेता आनंद चद्रंवंशी, वेंकटेश शर्मा,माधो शरण सिंह समेत अन्य शामिल हैं.