खेल से कायम होता है आपसी सद्भाव

अरवल : स्थानीय गांधी मैदान में शनिवार को बीसीए के बैनर तले जिला किक्रेट एसोसिएशन के तत्वावधान में औरंगाबाद और अरवल जिला क्रिकेट टीम के बीच दो दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी अशोक कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 12:33 AM

अरवल : स्थानीय गांधी मैदान में शनिवार को बीसीए के बैनर तले जिला किक्रेट एसोसिएशन के तत्वावधान में औरंगाबाद और अरवल जिला क्रिकेट टीम के बीच दो दिवसीय टेस्ट मैच का आयोजन किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार एवं जिला आपूर्ति पदाधिकारी सह जिला खेल पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से किया. उद्घाटन के पश्चात खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए

अतिथियों ने कहा कि खेल से आपसी सदभाव एवं सौहार्द का वातावरण कायम होता है. खेल सिर्फ जीत हार के लिए नहीं बल्कि खिलाड़ियों के अंदर छिपी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का माध्यम भी है. खिलाडी तो अपने लिए खेलते हें लेकिन उनके साथ लाखों करोड़ों लोगों की भावना जुड़ी होती है. मैच में टॉस जीत कर औरंगाबाद की टीम ने 19 ओवर में 46 रन पर सिमट गयी. जिसमें सबसे अधिक आदित्य कुमार ने 17 रन बनाये. वहीं अरवल टीम ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन का खेल खत्म होने तक कुल नौ विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिया है. इस प्रकार पहली पारी के आधार पर अरवल जिला क्रिकेट टीम को 243 रनों से बढत प्राप्त है.

अरवल की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम के कप्तान शिवम कुमार ने सर्वाधिक 55 रन बनाये. जबकि आलीशान कुमार ने 54 रन, दीप प्रकाश ने 45 रन जबकि सुमित और पवन ने 30,30 रन का योगदान दिया. वहीं अरवल टीम के खिलाडी पवन कुमार ने चार विकेट लिया. इससे पूर्व एसडीओ ने सिक्का उछालकर मैच में टॉस किया. इस अवसर पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार मंटू, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष अभिषेक रंजन, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव राजनारायण चौधरी, वार्ड पार्षद मनोज यादव, कमला देवी सहित सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन : करपी अरवल. वंशी प्रखंड क्षेत्र के देवी विगहा खेल मैदान पर शनिवार को जरासंध फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन जिला पार्षद आनंद कुमार चन्द्रवंशी ने किया. खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेट के चकाचौंध में फुटबॉल का खेल विलुप्त होता जा रहा है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल टुर्नामेंट का आयोजन करना एक अच्छी पहल है. फुटबॉल टूर्नामेंट के पहले दिन दो राउंड का मैच खेला गया.
पहला मैच भीमलीयम एवं संभई के बीच खेला गया जिसमें भीमलीयम की टीम एक गोल से विजयी रही. वही दूसरे राउन्ड के मैच न्यू स्पोर्स्टस क्लब अंधराचक एवं पचकेसर के बीच खेला गया. जिसमें अंधराचक की टीम दो गोल से विजयी घोषित की गयी. पराजित टीम की ओर से कोई गोल नही किया गया. इस मौके पर गणेश चंद्रवंशी, राजदेव चंद्रवंशी, कमलदेव चंद्रवंश समेत दर्जनो लोग उपस्थित थे.