बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

वंशी अरवल : इमामगंज, करपी, माली समेत विभिन्न बाजारों में शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा. बाजारों के दुकानदार 500 तथा 1000 रुपये के द्वारा नोट लेने से इनकार करने से ग्राहकों में काफी परेशानी बढ़ गयी. खुदरा के अभाव में देहातों से आये महिला व पुरूष ग्राहकों ने बिना समान खरीदे वापस अपने घर लौटे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 12:34 AM

वंशी अरवल : इमामगंज, करपी, माली समेत विभिन्न बाजारों में शनिवार को सन्नाटा पसरा रहा. बाजारों के दुकानदार 500 तथा 1000 रुपये के द्वारा नोट लेने से इनकार करने से ग्राहकों में काफी परेशानी बढ़ गयी. खुदरा के अभाव में देहातों से आये महिला व पुरूष ग्राहकों ने बिना समान खरीदे वापस अपने घर लौटे. कमला देवी, कविता देवी, रामदयाल सिंह समेत अन्य लोगों ने बताया कि दुकानदार द्वारा पुराने 500 एवं 1000 के नोट लेने से इनकार कर रहे हैं. लोगों ने सरकार की जमकर आलोचना भी की.

Next Article

Exit mobile version