13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम व बैंक शाखाओं में उमड़ पड़े लोग

संकट. रुपये जमा करने व एक्सचेंज करने के िलए बैंकों में लगी रही भीड़, परेशान रहे लोग अरवल, ग्रामीण : एटीएम से रुपये निकालने व बैंक शाखाओं में जमा व निकासी को लेकर काफी भीड़ उमड़ रही है. इसके कारण लोगों को कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. जिले क्षेत्र में […]

संकट. रुपये जमा करने व एक्सचेंज करने के िलए बैंकों में लगी रही भीड़, परेशान रहे लोग

अरवल, ग्रामीण : एटीएम से रुपये निकालने व बैंक शाखाओं में जमा व निकासी को लेकर काफी भीड़ उमड़ रही है. इसके कारण लोगों को कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. जिले क्षेत्र में व्यवस्थित अधिकांश एटीएम बंद रहने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मुख्यालय शहर में दर्जनों एटीएम होने के बावजूद मात्र इक्के-दुक्के एटीएम ही खुले लेकिन वे भी बहुत कम समय के अंदर ही बंद कर दिया गया. क्योंकि एटीएम रुपया उगलना बंद कर दिया था.
जिसके कारण अपने बारी का इंतजार कर रहे दर्जनों लोगों को खाली हाथ घर वापस लौटना पड़ा. वहीं बैंक शाखाओं में जमा व निकासी के लिए भी लंबी लंबी कतारें लगी रही. मुख्यालय शहर में अवस्थित पीएनबी का एटीएम दोपहर बाद तक कार्य करता रहा. जहां रुपये निकालने वालों की लंबी भीड़ लगी रही जबकि बैंक शाखाओं में रुपये की निकासी के लिए भीड बैंक बंद होने के समय तक लगी रही. सभी शाखाओं के आस-पास स्थानीय पुलिस प्रशासन द्वारा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस कर्मियों की तैनाती किया है. वहीं कार्य कर रहे एटीएम के समीप भी पुलिस पदाधिकारियों के देख-रेख में पुलिस कर्मी शांति व्यवस्था बनाने के लिए तत्परता से कार्य कर रहे थे.
रतनी. 1000 एवं 500 के नोट पर वैन लगने के तीसरे दिन भी बैंक में रुपया जमा करने एवं निकासी करने को लेकर ग्राहकों की भीड़ बैंकों में उमड़ रही है. भारतीय स्टेट बैंक शकुराबाद, पंजाब नेशनल बैंक नोआंवा एवं रतनी यूनियन बैंक नेहालपुर में आज भी बैंकों में भीड़ उमड़ पड़ी थी. ग्राहक पैसा तो जमा कर रहे थे लेकिन बैंक द्वारा ग्राहकों को मनचाहा पैसा नहीं मिल रहा था.
मखदुमपुर प्रतिनिधि के अनुसार स्टेट बैंक मखदुमपुर एवं कारपोरेशन बैंक टेहटा में आज ग्राहकों की लंबी लाइन सुबह से लेकर शाम तक लगी रही. भीड़ के कारण बैंक में अफरातफरी का माहौल दिन-भर कायम रहा. भीड़ की वजह से लोगों को पैसा जमा करने में घंटों इंतजार करना पड़ रहा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें