बुनियादी सुविधाओं का अभाव

वंशी अरवल : प्रखंड क्षेत्र के लोहार विगहा गांव के ग्रामीणों को आजादी 70 साल बाद भी बिजली, सड़क, उच्च शिक्षा समेत अन्य आवश्यक विकास कार्यों से आज भी कोसों दूर है. शोशित समाज दल के वरिष्ठ नेता लोहा सिंह ने जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से बिजली समेत अन्य विकास की मांग की है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 13, 2016 12:35 AM

वंशी अरवल : प्रखंड क्षेत्र के लोहार विगहा गांव के ग्रामीणों को आजादी 70 साल बाद भी बिजली, सड़क, उच्च शिक्षा समेत अन्य आवश्यक विकास कार्यों से आज भी कोसों दूर है. शोशित समाज दल के वरिष्ठ नेता लोहा सिंह ने जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष से बिजली समेत अन्य विकास की मांग की है. इन्होंने अपने बयान में कहा कि बिजली गांव के बगलमें जलता है लेकिन पांच सौ से ऊपर की आबादी वाले इस गांव में शाम होते ही लोग घर में दूबक जाते हैं. वही इससे स्कूली बच्चों की पढ़ाई में काफी कठिनाई होती है.

रोको टोको अभियान चलाया : वंशी अरवल. वंशी थाने की पुलिस ने कल्याणपुर मोड़ पर रोको टोको अभियान चलाया. थानाध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि एसपी दिलीप कुमार मिश्रा के निर्देश पर वाहन चेंकिंग का अभियान चलाया जा रहा है. हालांकि इस अभियान में किसी प्रकार की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली.
वहीं दो पहिया वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा.

Next Article

Exit mobile version