शिविर में पशुओं का हुआ इलाज
करपी अरवल : वंशी प्रखंड क्षेत्र के आड़ विगहा गांव में शनिवार को पशु बांझपन शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन समाजसेवी रंगेश शर्मा ने किया. इस मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सक डाॅ अनिल कुमार ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुओं में कई प्रकार की बीमारियां पशुओं के उचित रखरखाव एवं […]
करपी अरवल : वंशी प्रखंड क्षेत्र के आड़ विगहा गांव में शनिवार को पशु बांझपन शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन समाजसेवी रंगेश शर्मा ने किया. इस मौके पर उपस्थित पशु चिकित्सक डाॅ अनिल कुमार ने पशुपालकों को संबोधित करते हुए कहा कि पशुओं में कई प्रकार की बीमारियां पशुओं के उचित रखरखाव एवं खान पान की कमी से होता है.
उन्होंने पशुओं के रखरखाव एवं खान पान पर विशेष सावधानी बरतने का सलाह देते हुए कई आवश्यक टिप्स दिये. शिविर में 62 बांझपन से पीड़ित पशुओं की चिकित्सा की गयी. वहीं अन्य बीमारियों से ग्रस्त 61 पशुओं का इलाज किया गया. पशुपालकों के बीच कई प्रकार की दवा नि:शुल्क वितरित की गयी. इस मौके पर चिकित्सक डाॅ रामजीत कुमार, संतोष कुमार समेत कई कर्मी मौजूद थे.