शहीदों के सम्मान में हुआ महिला फुटबॉल मैच
करपी (अरवल) : शहर तेलपा क्रीड़ा संघ के द्वारा उड़ी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में शहर तेलपा क्रीड़ा स्थल पर महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मुजफ्फरपुर एवं सीवान के बीच खेले गये मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक रविंदर सिंह ने किया. लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सैनिकों […]
करपी (अरवल) : शहर तेलपा क्रीड़ा संघ के द्वारा उड़ी में शहीद हुए सैनिकों के सम्मान में शहर तेलपा क्रीड़ा स्थल पर महिला फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. मुजफ्फरपुर एवं सीवान के बीच खेले गये मैच का उद्घाटन स्थानीय विधायक रविंदर सिंह ने किया. लोगों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सैनिकों की ही देन है कि हम लोग सभी चैन से सोते हैं.
उन्होंने सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि भारतीय सैनिक दुश्मनों का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. महिलाओं के बीच हो रहे फुटबाल मैच क्षेत्र की लड़कियों एवं महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है. महिलाएं आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. इसलिए ऐसे खेल को यहां प्रोत्साहित करने की जरूरत है.
मौके पर भाजपा के जिला अध्यक्ष ज्योति रंजन, बहुजन समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, सैयद सबा, करीम, सुरेश ठाकुर, रविंदर गोप समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.