सड़क निर्माण कराने की मांग
वंशी अरवल : महादलित टोला गुलाबगंज एवं चिरारी विगहा के ग्रामीणों ने आवागमन के लिए सड़क निर्माण की मांग सरकार से की है. ग्रामीण सह कोचहसा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अभिन्न कुमार कुशवाहा, जन वितरण प्रणाली विक्रेता भुनेश्वर दास, पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र ही सरकार से सड़क निर्माण की मांग की […]
वंशी अरवल : महादलित टोला गुलाबगंज एवं चिरारी विगहा के ग्रामीणों ने आवागमन के लिए सड़क निर्माण की मांग सरकार से की है. ग्रामीण सह कोचहसा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अभिन्न कुमार कुशवाहा, जन वितरण प्रणाली विक्रेता भुनेश्वर दास, पंचायत समिति सदस्य समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने शीघ्र ही सरकार से सड़क निर्माण की मांग की है. अपने बयान में जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार बराबर गांव को सड़क से जोड़ने की बात कहती है.
लेकिन आजादी के कई दशक गुजरने के बाद भी गांव में सड़क सुविधा आज भी नहीं हुई. आज भी लोग पगडंडी पर चलने को विवश हैं. सबसे ज्यादा परेशानी बरसात के दिनों में होती है जहां गांव से निकलना दुश्वार हो जाता है. स्कूली बच्चों की पढ़ाई बंद हो जाती है. ग्रामीण समाजसेवी भानु कुशवाहा, रालोसपा नेता नविन कुमार ने बयान जारी कर कहा कि दो माह पूर्व सड़क निर्माण के लिए इमामगंज करपी मुख्य पथ को कोचहसा गांव के निकअ सड़क जाम कर सड़क निर्माण की मांग सैकड़ों महिला व पुरुष ग्रामीणों ने किया था.
उस समय एसडीओ समेत अन्य पदाधिकारियों ने सड़क निर्माण कराने की बातें मुखिया पचिया देवी को आवश्यक निर्देश दिये थे तब जाकर आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा सड़क से जाम हटाया गया था. लेकिन अब तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई होते न देख ग्रामीणों में सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है. दोनों गांवों की आबादी एक हजार से ऊपर है. जहां आवागमन की सुविधा नहीं होने से स्कूली बच्चों का साइकिल भी बेकार पड़ा है.
गांव से महज एक किलोमीटर की दूरी पर एनएच 110 है. वहीं आधे किलोमीटर की दूरी पर इमामगंज करपी मुख्य पथ है. वहीं नेताओं ने कहा कि शीघ्र ही चरणबद्ध आंदोलन कर सड़क निर्माण की मांग करेंगे.
आज भी लोग पगडंडी पर चलने को विवश
बरसात के िदनों में लोगों को होती है परेशानी