13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्षों बाद भी बिजली को तरस रहा है गांव

राज्य सरकार के सात निश्चय पर टिकी है गांववालों की नजर अरवल : जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत केयाल पंचायत अंतर्गत एक गांव ऐसा भी है, जो आज तक बिजली से वंचित है. जिसे लोग कुबरी गांव के नाम से जानते हैं. इस गांव की सबसे बड़ी विडंबना है कि आज तक गांव के लोग […]

राज्य सरकार के सात निश्चय पर टिकी है गांववालों की नजर
अरवल : जिले के करपी प्रखंड अंतर्गत केयाल पंचायत अंतर्गत एक गांव ऐसा भी है, जो आज तक बिजली से वंचित है. जिसे लोग कुबरी गांव के नाम से जानते हैं. इस गांव की सबसे बड़ी विडंबना है कि आज तक गांव के लोग अपने घरों में बिजली आने का इंतजार कर रहे हैं. आखिरकार गांव वाले की इंतजार कब खत्म होगी और कब आयेगी उक्त गांव में बिजली यह एक यक्ष प्रश्न है.
गांव में रहनेवाले हजारों ग्रामीणों का जो कि इस आधुनिक युग में भी लालटेन युग में जीने को विवश हैं. ऐसा नहीं कि यह जिले का पहला गांव है, जहां अब तक बिजली नहीं पहुंची. ऐसे सैकड़ों गांव हैं जहां कि अब तक लोगों को बिजली नहीं मिली है.
गांव में बिजली नहीं पहुंचने के कारणों के बारे में गांव के किसान नवल किशोर गांधी, मुन्ना शर्मा व रंजय शर्मा बताते हैं कि गत लोक सभा एवं विधानसभा चुनाव के दौरान गांव में वोट मांगने के आनेवाली विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों से गांव वाले की एक ही मांग थी.
हमारे गांव में कब बिजली आयेगी और उस दौरान सभी प्रत्याशियों का लगभग एक ही जवाब होता था कि बिजली नहीं तो वोट नहीं. लेकिन चुनाव की सरगर्मी समाप्त होते ही प्रत्याशियों द्वारा दिया गया नारा धरा- का धरा रह गया. गांववाले को उस समय आशा की किरण दिखाई दी थी, जब उक्त गांव में बिजली पहुंचाने का कार्य शहर तेलपा के एक संवेदक दिया गया. इसके द्वारा गांव में बिजली पहुंचाने को लेकर बिजली के पोल गाड़े गये लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी उस पोल पर बिजली का तार नहीं टांगा गया. इस कारण चाहे संवेदक की लापरवाही हो या विभाग की लापरवाही रही हो लेकिन इसका खामियाजा तो गांव में रहनेवाले ग्रामीणों को ही भुगतना पड़ रहा है. इसमें लगभग दो हजार दलित परिवार भी शामिल हैं.
आखिर में गांववालों की नजर राज्य सरकार के सात निश्चय पर टिकी है, जिसमें बिजली को प्राथमिकता दी गयी है. अब देखना यह है कि आखिरकार कब पहुंचती है कुबरी गांव में बिजली. इस संबंध में पूछे जाने पर विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अनिल कुमार ने बताया कि वैसे गांव जहां बिजली से नहीं जुड़ पाया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय, विद्युत योजना के तहत जोड़ा जा रहा है. लेकिन इसके मुख्य संवेदक के पास सामग्री के अभाव के कारण गांव में बिजली नहीं पहुंच पायी है. लेकिन शीघ्र ही उपलब्ध करा कर गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें