खुले में शौच से मुक्त होगा बाजितपुर: डीएम

अरवल : करपी प्रखंड अंतर्गत रोहाई पंचायत के बाजितपुर गांव में स्वच्छता लोहिया मिशन के तहत खुले में शौच से गांव को मुक्त कराने को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष ने गांव का निरीक्षण किया. डीएम ने स्वच्छता मिशन का जायजा लिया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि खुले में शौच करना कुप्रथा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 21, 2016 7:02 AM

अरवल : करपी प्रखंड अंतर्गत रोहाई पंचायत के बाजितपुर गांव में स्वच्छता लोहिया मिशन के तहत खुले में शौच से गांव को मुक्त कराने को लेकर डीएम आलोक रंजन घोष ने गांव का निरीक्षण किया. डीएम ने स्वच्छता मिशन का जायजा लिया. इस अवसर पर डीएम ने कहा कि खुले में शौच करना कुप्रथा है. जिसे खत्म करने के लिए ग्रामीणों को संकल्पित होना होगा. उन्होंने कहा कि खुले में शौच से मुक्त करने के लिए सरकारी स्तर पर जोरदार पहल की जा रही है.

इस दौरान डीएम ने सरकारी राशि से बनने वाले शौचालय खर्च का ब्योरा दिया और शौचालय मॉडल के बारे में भी लोगों को जानकारी दी. स्थानीय मुखिया सह मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन ने ग्रामीणों से गांव को स्वच्छता मिशन के तहत स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की. इस दौरान पंचायत के वार्ड नंबर 14 व 15 का मुआयना किया गया. डीएम ने गांव की अन्य समस्याओं को लेकर भी मुआयना किया और ग्रामीणों की विशेष मांग पर स्थानीय मध्य विद्यालय में एक अतिरिक्त कमरा निर्माण कराने का आश्वासन भी दिया. इस अवसर पर करपी प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी अखिलेश्वर कुमार, गणेश बाबू, सरपंच रामवृक्ष पासवान, जिला समन्वयक झलकदेव पासवान, वार्ड सदस्य रेशम कुमारी सहित कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version