बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का निबटारा

अरवल ग्रामीण : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश पर सदर प्रखंड के अमरा पंचायत के पीपरा बंगला प्राथमिक विद्यालय में विद्युत शिविर का आयोजन विद्युत विभाग के द्वारा किया गया. शिविर में उपभोक्ताओं के कई समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. इस दौरान बिजली बिल में गड़बड़ी नये विद्युत कनेक्शन, जिसके पास मीटर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 4:14 AM

अरवल ग्रामीण : जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के निर्देश पर सदर प्रखंड के अमरा पंचायत के पीपरा बंगला प्राथमिक विद्यालय में विद्युत शिविर का आयोजन विद्युत विभाग के द्वारा किया गया. शिविर में उपभोक्ताओं के कई समस्याओं का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. इस दौरान बिजली बिल में गड़बड़ी नये विद्युत कनेक्शन, जिसके पास मीटर नहीं लगा है. उसे विद्युत कनेक्शन मीटर उपलब्ध कराया गया. जूनियर अभियंता प्रकाश कुमार ने बताया कि बीपीएल परिवार के 120 लोगों को नये कनेक्शन के लिए आवेदन दिया है.

वहीं 52 लोगों को इस शिविर में विद्युत बिल में सुधार करने के लिए आवेदन दिया गया है. जिसमें 22 लोगों को विद्युत बिल को ऑन स्पॉट सुधार किया गया है. आयोजित शिविर का डीएम ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उपस्थित विभाग के पदाधिकारियों को हर हाल में शत-प्रतिशत घरों में विद्युत पहुंचाने व कनेक्शन करने का निर्देश दिया. उपभोक्ताओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसका भरपूर ख्याल रखने का निर्देश भी दिया गया. शिविर में जेइ सनातन कुमार, रविशंकर कुमार, स्थानीय मुखिया उपमुखिया के अलावा वार्ड सदस्य व अन्य लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version