वाहन लूट गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार

जहानाबाद, व अन्य जिलों में देता था घटना को अंजाम कई जिलों में वाहन लूट में हैं मुख्य आरोपित अरवल ग्रामीण : अरवल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. चोरी के ट्रक सहित लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरे कई जिलों में वाहन लूट कांड में मुख्य आरोपित हैं. उक्त बातें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2016 4:16 AM

जहानाबाद, व अन्य जिलों में देता था घटना को अंजाम

कई जिलों में वाहन लूट में हैं मुख्य आरोपित
अरवल ग्रामीण : अरवल पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. चोरी के ट्रक सहित लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरे कई जिलों में वाहन लूट कांड में मुख्य आरोपित हैं. उक्त बातें पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सदर थाना में प्रेसवार्ता के दौरान बताया. इन्होंने बताया कि कुर्था थाना क्षेत्र के के मदारचक गांव के पास से 12 चक्का ट्रक जिसका नंबर जेएच12 डी 2941 को वाहन चोरों द्वारा 24 अक्टूबर 2016 को चुरा लिया गया था. चोरी हुई ट्रक मामले के खुलासे के लिए अरवल पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र ने एक टीम का गठन कर अनुसंधान प्रारंभ किया. गठित टीम के सदस्यों ने त्वरित कार्रवाई कर चोरी हुए ट्रक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
गिरफ्तार लुटेरा दिनेश कुमार पिता कन्हाई यादव ग्राम गुलरिया चक, गुडू कुमार पिता कमलेशी यादव, ग्राम चमंडी दोनों थाना कुर्था जिला अरवल के निवासी है. वहीं तीसरा लुटेरा कुमेश कुमार उर्फ लफुआ पिता प्रभु यादव ग्राम पांडेचक थाना शकुराबाद जिला जहानाबाद का रहने वाला है. ये लुटेर अरवल, जहानाबाद, औरंगाबाद गया सहित अन्य जिले में ट्रक लूट की घटना को अंजाम दिया करते थे. इस कांड में प्रयुक्त ट्रक नंबर जेएच 02डी 4710 एवं बोलेरो नंबर जेए्च 02यू 9647 के साथ गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में लूटे गये ट्रक के साथ अपराधी अनिल कुमार सिंह को भी दुमका के मुफसील थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. इस कांड के खुलासे में रामजी मांझी, कुर्था थानाध्यक्ष शंभु कुमार, मानिकपुर थाना अध्यक्ष धमेंद्र कुमार सहित कई पुलिस कर्मी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version