तत्परता व सतर्कता के साथ कार्य करने का निर्देश
अरवल ग्रामीण :अनुमंडल अनुश्रवण समिति की बैठक अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार की अध्यक्षता में अनुमंडल कार्यालय में हुई. इस दौरान आपूर्ति से संबंधित कई आवश्यक निर्देश दिये गये. एसडीओ ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुकूल पारदर्शिता के साथ खाद्यान लाभुकों तक पहुंचे, इसके लिए तत्परता व सतर्कता के साथ कार्य करने को कहा गया. वहीं कूपन वितरण के कार्य को ससमय पूरा करने का निर्देश देते हुये कहा कि इसमें पारदर्शिता बरते को कहा.
जिला पर्षद अध्यक्ष रंजय कुमार ने सवाल उठाया कि जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा अक्तूबर व नवंबर माह खाद्यान का उठाव किया गया है, लेकिन कुछ जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा केवल नवंबर माह के खाद्यान का वितरण किया जा रहा है. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने कहा कि अगर कोई भी लाभुक इसके लिए शिकायत करेंगे, तो संबंधित दुकानदार ने जिन लोगों का कूपन रद्द किया है,र जांच के दौरान सही पाया गया, तो उन्हें पुन: इसका लाभ नहीं दिया जायेगा. बैठक में अन्य सदस्यों ने भी कई प्रकार के सवाल उठाये. बैठक में जिप सदस्य मंजू देवी, सांसद प्रतिनिधि अरुण कुमार उर्फ बटेर, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के अलावा अन्य संबंधित लोग मौजूद थे.
बंद की सफलता को लेकर बैठक :जहानाबाद. आगामी 28 नवंबर को बिहार बंद की सफलता को लेकर शुक्रवार को भाकपा माले जिला कमेटी की बैठक हुई. बैठक में पांच सौ व एक हजार के नोट एकाएक बंद कर दिये जाने के कारण लोगों को हुई असुविधा को देखते हुए पार्टी ने बिहार बंद करने का अाह्वान किया है. बैठक में जिला सचिव श्रीनिवास शर्मा, रामबली यादव, वसी अहमद, प्रदीप कुमार, दिनेश दास सहित कई लोग मौजूद थे.