कई योजनाएं अब भी हैं अधूरी, होगी कार्रवाई

किंजर अरवल : जिला परिषद अध्यक्ष रंजय कुमार ने शुक्रवार को नगला ग्राम में 12वीं एवं 13वीं वित्त के पैसे से हुए निर्माण का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कई योजनाएं आज भी अधूरी है. उन्होंने बताया कि कई योजनाएं जो स्थानीय विधायक के फंड से निर्मित है उन्हीं योजनाओं को जिला परिषद के फंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2016 7:57 AM
किंजर अरवल : जिला परिषद अध्यक्ष रंजय कुमार ने शुक्रवार को नगला ग्राम में 12वीं एवं 13वीं वित्त के पैसे से हुए निर्माण का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि कई योजनाएं आज भी अधूरी है. उन्होंने बताया कि कई योजनाएं जो स्थानीय विधायक के फंड से निर्मित है उन्हीं योजनाओं को जिला परिषद के फंड से निर्मित बता कर योजनाओं में धांधली की गयी है. उन्होंने कहा कि पूर्व में विधायक फंड से जो योजना ली गयी है उससे जिला परिषद के योजनाओं का मिलान कराने के लिए अधिकारियों को लिखा जायेगा. जांच रिपोर्ट आने के बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. जिप अध्यक्ष ने नगला स्थित पशुपालन केंद्र का भी निरीक्षण किया. वहां चिकित्सा पदाधिकारी नहीं थे वहीं दवा स्टॉक का बोर्ड नहीं लगा था.
ग्रामीणों ने जिप अध्यक्ष से चापाकल लगवाने की मांग की. अध्यक्ष ने पीएचइडी विभाग से चापाकल लगवाने का प्रयास करने की बात कही. वहीं जिप अध्यक्ष ने नगला प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया. जिसमें सवा ग्यारह बजे तक किसी भी ढंग से छात्र -छात्राओं की उपस्थिति नहीं ली गयी थी. उन्होंने बताया कि विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने प्रोटोकोल का भी पालन नहीं किया. उन्होंने कहा कि नगला प्राथमिक विद्यालय में जो अनियमितता है उसमें शिक्षा विभाग के अधिकारियों की मिली भगत का परिणाम है. इस मौके पर दिवाकर सिंह यादव, रामाश्रय यादव, लालबाबू यादव, नरेश सिंह, ज्वाला सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version