17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

46 प्रखंड शिक्षकों का िकया गया समंजन

करपी(अरवल : निहित शिक्षक इकाई के साथ 46 प्रखंड शिक्षकों का विभिन्न विद्यालयों में समंजन कर दिया गया है. प्रखंड संसाधन कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय करपी के प्रखंड शिक्षक आनंद कुमार मध्य विद्यालय खजुरी, सुशील कुमार को मध्य विद्यालय दक्षिणवारी मठिया , अनिरुद्ध कुमार को नरंगा, विंदा कुमारी को […]

करपी(अरवल : निहित शिक्षक इकाई के साथ 46 प्रखंड शिक्षकों का विभिन्न विद्यालयों में समंजन कर दिया गया है. प्रखंड संसाधन कार्यालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मध्य विद्यालय करपी के प्रखंड शिक्षक आनंद कुमार मध्य विद्यालय खजुरी, सुशील कुमार को मध्य विद्यालय दक्षिणवारी मठिया ,

अनिरुद्ध कुमार को नरंगा, विंदा कुमारी को परहां, कन्या मध्य विद्यालय करपी के सागर कुमार को खजुरी, ब्रजेश कुमार को सोहसा, राजीव रंजन को दक्षिणवारी मठिया, मध्य विद्यालय शहरतेलपा के सत्येंद्र कुमार को महंतपुरा, गया प्रसाद यादव को महावीरगंज, उपेंद्र शर्मा को आनंदपुर, देवेंद्र कुमार को पुराण, सचिंद्र कुमार को केयाल, शाहबुद्दीन को महावीरगंज, मध्य विद्यालय चैनपुर के ज्योति कुमारी को रामपुर चाय, रजनीश कुमार को सोहसा, मध्य विद्यालय कटेसर के सुनील कुमार को कुद्रासी, शशि कुमार को कुद्रासि , दिनेश कुमार को पुराण, मध्य विद्यालय शिवनगर के दिलचंद पासवान को रोहाइ,

संजय कुमार पासवान को आनंदपुर, मध्य विद्यालय कोचहँसा के हरेंद्र कुमार को मुरारी , दुवे सिंह को खजुरी, मध्य विद्यालय किंजर के अजय कुमार को मुरारी , इजहार आलम को पुराण , मध्य विद्यालय परियारी डीह के मनीष कुमार को आनंदपुर , अजय कुमार को बुनियादी विद्यालय परियारी बाजार, पुणेश्वर कुमार को मुरारी, म वि तेरा के पंकज कुमार सुमन को रोहाइ ,

गौरीश कुमार को रामपुर चाय, म वि अईयारा के मनीष एवं संतोष दासको परहा,म वि बम्भई के संजीत कुमार एवं पप्पू कुमार को राधानगर ,म वि टेकारी के सुनील कुमार सिन्हा को समनपुर बदो, म वि करहरि के सुशील कुमार को सेलारपुर, म वि किंजर के उमा कुमारी,इंदु कुमारी, उषा किरण, सोभा कुमारी, एवं नीलम सिन्हा को बुनियादी विद्यालय परियारी बाजार, मध्य विद्यालय किंजर के शीला को सोहसा,अनीता कुमारी को मकबुलपुर,कन्या मध्य विद्यालय करपी के पूनम को खजुरी , मध्य विद्यालय शहरतेलपा के वंदना कुमारी को दक्षिणवरि मठिया, म वि हाजीपुर के प्रेम प्रकाश को नादी खुर्द तथा अनिल कुमार श्रीनारायण को मध्य विद्यालय मुरारी में समायोजन किया गया. सभी शिक्षकों को 72 घंटे के अंदर नवपदस्थापित विद्यालयों में योगदान देने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें