Loading election data...

नीतीश सरकार में गरीबों को नहीं मिला न्याय: माले

बाथे नरसंहार की 19वी बरसी पर संकल्प सभा अरवल / कलेर : भाकपा माले द्वारा अरवल के बाथे में शहीद स्मारक के समीप 19 वीं वरसी के अवसर पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैंकड़ो की संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता एवं पीड़ित के परिवार शामिल होकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2016 4:47 AM

बाथे नरसंहार की 19वी बरसी पर संकल्प सभा

अरवल / कलेर : भाकपा माले द्वारा अरवल के बाथे में शहीद स्मारक के समीप 19 वीं वरसी के अवसर पर संकल्प सभा का आयोजन किया गया. जिसमें सैंकड़ो की संख्या में भाकपा माले कार्यकर्ता एवं पीड़ित के परिवार शामिल होकर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया. वक्ताओं ने कहा कि वर्ष 1997 में आज ही के दिन 58 लोगों की हत्या कर दी गयी थी. जिसमें महिलाएं एवं बच्चे भी मारे गये थे. माले सचिव महानंद ने कहा कि सरकार जिन मुद्दों को लेकर बनती है उन मुद्दों को भूल जाती है.
सामाजिक न्याय के नाम पर बनने वाली लालू राबड़ी की सरकार हो या नीतीश, मोदी की सरकार. सभी ने गरीबों का गला घोटने का काम किया है.
बाथे नरसंहार की चर्चा करते हुए नेताओं ने कहा कि आज ही के दिन वर्ष 1997 में 58 लोगों की हत्या कर दी गयी थी और न्याय किस तरह मिला इसे दुनिया ने देखा है. कत्लेआम करने वालों को कड़ी सजा दिलाने में सरकार विफल रही है. इस घटना को लेकर माले ने बाथे में शहीद स्मारक बनवाया था तब से लेकर आज तक माले द्वारा संकल्प सभा का आयोजन किया जा रहा है. इस अवसर पर महानंद के अलावे जितेन्द्र यादव, उपेन्द्र पासवान, सूर्यनाथ सिंह, उमेश पासवान, रविन्द्र यादव समेत कई नेताओं ने अपने विचार को रखा. संकल्प सभा के पूर्व इन तमाम लोगों द्वारा शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया. संकल्प सभा की अध्यक्षता कामरेड उपेन्द्र पासवान ने किया.

Next Article

Exit mobile version