छापेमारी में शराब भट्ठियों को किया ध्वस्त,दो धराये
अवैध शराब को नष्ट करते पुिलस अिधकारी. कोनिका गांव में उत्पाद विभाग व अरवल पुलिस ने की छापेमारी अरवल : जिले के सकरी पंचायत स्थित कोनिका महादलित गांव में गुरुवार को उत्पाद विभाग एवं अरवल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर छापेमारी की गयी. छापेमारी उत्पाद अवर निरीक्षक राज कुमार एवं अरवल थानाध्यक्ष मनोज […]
अवैध शराब को नष्ट करते पुिलस अिधकारी.
कोनिका गांव में उत्पाद विभाग व अरवल पुलिस ने की छापेमारी
अरवल : जिले के सकरी पंचायत स्थित कोनिका महादलित गांव में गुरुवार को उत्पाद विभाग एवं अरवल पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से अभियान चलाकर छापेमारी की गयी. छापेमारी उत्पाद अवर निरीक्षक राज कुमार एवं अरवल थानाध्यक्ष मनोज सिंह के नेतृत्व में की गयी. पुलिस के कोनिका गांव पहुंचते ही शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया. पुलिस के आने की भनक मिलते ही माफिया गांव छोड़ भाग चुके थे. भागने के क्रम में शराब निर्माताओं ने धान की बोझा, सरसों का खेत में करीब 25 लीटर शराब छिपा रखा था., जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया. छापेमारी में उत्पाद निरीक्षक वाले एवं सादी वरदी में महिला पुलिस को लगा रखी थी.
सादे वरदी में महिला पुलिस को जीविका की दीदी सहयोग कर रही थी. छापेमारी के दौरान तहखाने में चल रहे बड़े-बडे शराब की भट्ठियों को ध्वस्त किया. सैकड़ों लीटर अर्ध निर्मित शराब को ग्रामीणों के सामने बहा दिया गया. हालांकि पुलिस ने 25 लीटर शराब एवं शराब बनाने वाली सामग्री बरामद की तथा दारू निर्माता संजु देवी 25 वर्ष पति वीरा मांझी एवं देवरानी देवी 50 वर्ष पति स्व. करीमन मांझी को गिरफ्तार किया तथा जेल भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. उत्पाद निरीक्षक राजकुमार ने बताया कि कुछ ही दिन पहले गांव में एक जागरूकता अभियान के तहत सभा कर दारू बेचने एवं चुआने के लिए मना किया गया था. इसके बावजूद भी इन लोगों पर कोई असर नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि शराब के धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. छापेमारी दल में अवर निरीक्षक श्रीनाथ कुमार, सैफ के जवान, महिला पुलिस, गृह रक्षा वाहिणी, एवं जिला पुलिस के लोग साथ थे.