17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

योजना की जानकारी गांवों में दें कार्यकर्ता : विधायक

जदयू जिला इकाई की हुई बैठक अरवल : बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में जदयू जिला इकाई की बैठक पार्टी जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के पंचायत स्तर से लेकर जिला कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष ने घोषणा की कि शीघ्र ही […]

जदयू जिला इकाई की हुई बैठक

अरवल : बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में जदयू जिला इकाई की बैठक पार्टी जिलाध्यक्ष जितेंद्र पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में पार्टी के पंचायत स्तर से लेकर जिला कमेटी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में पार्टी जिलाध्यक्ष ने घोषणा की कि शीघ्र ही जिला कमेटी का विस्तार किया जायेगा. छह दिसंबर को बाबा साहेब डाॅ भीमराव अांबेडकर की पुण्यतिथि पार्टी द्वारा परिनिर्माण दिवस के रूप में सदर प्रखंड परिसर में मनायी जायेगी, जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से भाग लेने की अपील की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए कुर्था विधानसभा क्षेत्र के विधायक सत्यदेव कुश्वाहा ने कहा कि कार्यकर्ता मुख्यमंत्री द्वारा चलाये जा रहे सात निश्चय कार्यक्रम की जानकारी गांव-गांव तक पहुंचाएं,
ताकि इस योजना का लाभ हर एक तबके के लोगों को मिल सके. विधायक ने कहा कि बिहार में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी पार्टी द्वारा चुनाव के दौरान जनता से किये गये वायदे को मुख्यमंत्री द्वारा अमली जमा पहन कर धरातल पर उतारने का काम किया जा रहा है. इसके कारण दुनिया भर में बिहार में हो रहे विकास की चर्चा की जा रही है. इसका सारा श्रेय बिहार के मुखिया नीतीश कुमार को दिया जा रहा है. बैठक में संगठन प्रभारी रूबल रविदास ने कहा कि संगठन को बूथ स्तर पर मजबूत करने की आवश्यकता है. इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता और नेताओं को पहल करने की जरूरत है. बैठक में पूर्व जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह यादव दयानंद सिंह, नर्मदेश्वर पटेल, मंजू देवी, अमरेश कुशवाहा, जितेंद्र कुमार, साकेत कुमार सहित सभी पंचायत अध्यक्षों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें