17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अकाउंट में राशि उपलब्ध कराने की मांग

मामला बाल जननी सुरक्षा योजना के लाभुकों का अरवल : किसानों के बीच अविलंब डीजल अनुदान की राशि का वितरण करें एवं बाल जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों के खाते में राशि का भुगतान शीघ्र करें. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. कोताही बरतनेवाले पदाधिकारी नपेंगे़ उक्त बातें जिला पदाधिकारी आलोक […]

मामला बाल जननी सुरक्षा योजना के लाभुकों का

अरवल : किसानों के बीच अविलंब डीजल अनुदान की राशि का वितरण करें एवं बाल जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों के खाते में राशि का भुगतान शीघ्र करें. इसमें किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. कोताही बरतनेवाले पदाधिकारी नपेंगे़ उक्त बातें जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष ने समारहणालय के सभाकक्ष में आयोजित सभी योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक में अधिकारियों से कहीं. बैठक में डीएम ने कहा कि वैसे किसान जिन्हें डीजल अनुदान की राशि अब तक नहीं मिल पायी है.
उन्हें यथाशीघ्र डीजल अनुदान उपलब्ध कराने की पहल संबंधित विभाग के पदाधिकारी सुनिश्चित करें ताकि किसानों को डीजल अनुदान की राशि प्राप्त हो सके. साथ ही कहा कि बाल जननी सुरक्षा योजना के तहत लाभुकों को मिलनेवाली प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग के वरीय पदाधिकारी पहल करें. इसमें किसी तरह की शिकायत मिलने पर संबंधित विभाग को वरीय पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी प्रकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ शत- प्रतिशत लाभुकों तक ससमय उपलब्ध कराना संबंधित विभाग के वरीय पदाधिकारी का दायित्व बनता है. बैठक के दौरान डीएम ने जिले में चलायी जा रही विकास योजनाओं के तहत किये जा रहे कार्य को समय सीमा के अंदर पूरा करने का भी निर्देश दिया.
इस दौरान डीएम ने मुख्यमंत्री द्वारा चलायी जा रही सात निश्चय कार्यक्रम के तहत विकास कार्यक्रम गुणवता के साथ तेजी लाने का निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिया. उन्होंने कहा कि जन समस्या से जुड़ी किसी प्रकार की व्यवधान उत्पन्न होने पर अधिकारी हमसे संपर्क करें ताकि उस समस्या का निराकरण कर आम लोगों को सुविधा मुहैया कराया जा सके. साथ ही सभी पैक्स अध्यक्षों को धान की खरीदी अपने निर्धारित लक्ष्य अनुसार करने का निर्देश दिया. बैठक में जिले के वरीय पदाधिकारियों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें