सड़क दुर्घटना में किशोरी की मौत
हादसा. एनएच 98 पर सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, मांगा मुआवजा अरवल : सदर थाना क्षेत्र के मोथा गांव स्थित एनएच 98 पर सड़क दुर्घटना में 11 वर्षीया किशोरी की मौत हो गयी. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने एनएच 98 को लगभग तीन घंटे तक जाम किया. प्रशासनिक पदाधिकारियों […]
हादसा. एनएच 98 पर सड़क दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क, मांगा मुआवजा
अरवल : सदर थाना क्षेत्र के मोथा गांव स्थित एनएच 98 पर सड़क दुर्घटना में 11 वर्षीया किशोरी की मौत हो गयी. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने एनएच 98 को लगभग तीन घंटे तक जाम किया. प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा माले नेता महानंद की पहल पर सड़क को जाम से मुक्त कराया गया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि मोथा गांव निवासी तौफिक आलम की पुत्री कुमकुम खातून अपने रिश्तेदार को टेंपो चढ़ा कर सड़क पार कर रही थी. इसी बीच अरवल से जहानाबाद दिशा की ओर तेज गति से जा रहे ट्रक की चपेट में आ गयी. इससे किशोरी की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना को लेकर आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर मृतक के परिजनों को मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से कर रहे थे. घटना की सूचना पाकर अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह अपने सदल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराने का प्रयास किया.
इसी बीच भाकपा माले जिला सचिव महानंद और इनौस के जिला सचिव रवींद्र यादव घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग प्रशासनिक पदाधिकारियों से की. घटनास्थल पर ही बीडीओ द्वारा मुख्यमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 20 हजार रुपये एवं कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत दाह- संस्कार के लिए तीन हजार रुपये की राशि दी गयी.
घटना से आक्रोशित लोगों द्वारा सड़क जाम किये जाने से एनएच 98 पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क को जाम से मुक्त करने के बाद ग्रामीणों द्वारा एनएच 98 पर ब्रेकर बनाने की मांग की गयी. वहीं चालक और ट्रक को पुलिस ने अपने कब्जे में कर लिया है. साथ ही किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.