लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की मनी जयंती

अरवल में गुरुवार को सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते जदयू के कार्यकर्ता. अरवल ग्रामीण : जिला मुख्यालय अवस्थित जदयू जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष जीतेंद्र पटेल की अध्यक्षता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 66 वीं पूण्यतिथि मनायी गयी. जिसमें काफी संख्या में जदयू के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 3:57 AM

अरवल में गुरुवार को सरदार पटेल की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देते जदयू के कार्यकर्ता.

अरवल ग्रामीण : जिला मुख्यालय अवस्थित जदयू जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष जीतेंद्र पटेल की अध्यक्षता में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 66 वीं पूण्यतिथि मनायी गयी. जिसमें काफी संख्या में जदयू के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल भारत के महान स्वतंत्रता सेनानी थे.
देश की आजादी में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा. आजादी के बाद भारत का निर्माण करने के लिए कठिन परिश्रम किया था. देश के सभी लोग उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते थे लेकिन एक साजिश के तहत उन्हें प्रधानमंत्री बनने से रोका गया.वे देश के पहली उप प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री बनकर देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया. अगर देश के पहले प्रधानमंत्री सरदार पटेल होते तो आज कश्मीर की समस्या देश के लोगों को देखने को नहीं मिलता लेकिन विडंबना है
कि जो लोग देश की आजादी के लड़ाई में हिस्सा नहीं लिये वही लोग आज तिरंगा यात्रा व लौहपुरुष के प्रतिमा बनाने में लगे हैं. समारोह को पूर्व जिलाध्यक्ष सुबाश सिंह यादव, मंजु देवी, रामकिशोर वर्मा, अमरेन्द्र यादव समेत अन्य लोगों ने संबोधित किया. इस मौके पर अमरेंद्र पटेल, धनेश कुशवाहा निर्भय सिंह समेत कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version