profilePicture

245 युवाओं को मिला रोजगार

अरवल ग्रामीण : बिहार सरकार के तत्वावधान में मुख्यालय शहर स्थित गांधी मैदान में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 15 कंपनियों ने भाग लिया. इसके लिए 20 काउंटर लगाये गये थे. विभिन्न सेवाओं के लिए 713 अभ्यथियों ने अपनी आवेदन जमा किया. जिसमें 245 अभ्यथियों का चयन इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 3:41 AM

अरवल ग्रामीण : बिहार सरकार के तत्वावधान में मुख्यालय शहर स्थित गांधी मैदान में जिला स्तरीय नियोजन सह मार्ग दर्शन मेला का आयोजन किया गया. जिसमें 15 कंपनियों ने भाग लिया. इसके लिए 20 काउंटर लगाये गये थे. विभिन्न सेवाओं के लिए 713 अभ्यथियों ने अपनी आवेदन जमा किया. जिसमें 245 अभ्यथियों का चयन इस मेले के दौरान किया गया. इस अवसर पर जिला सूचना जन संपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र प्रसाद ने सात निश्चय कार्यक्रम के तहत जानकारी देते हुए कहा कि आर्थिक हल युवाओं के बल के अंतर्गत बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का शुभारंभ किया गया है .

जिसका लाभ युवाओं को उठाने का आह्वान किया. इसके तहत मुख्य मंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. इन्होंने कहा कि आवेदक 25 वर्ष से अधिक आयु का न हो एवं बिहार का निवासी हो इसके लिए आवासीय प्रमाणपत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड तथा किसी बैंक शाखा में खाता होना अनिवार्य है. कैशलेस मार्केटिंग करने का आह्वान करते हुए कहा कि सभी लोग अपने अपने स्थानीय बैकों में खाता खोलवाकर एटीएम प्राप्त कर लें.

जिला नियोजन पदाधिकारी नंद किशोर साह ने बताया कि आइटीआइ उत्तीर्ण युवा एवं युवतियों के लिए 3 जनवरी 2017 को नियोजन सह मार्ग दर्शन मेले का आयोजन किया जायेगा. आयोजित नियोजन मेले में टोप केयर सर्विस इंडिया प्रा लिमिटेड पटना द्वारा 40,नव भारत फर्टिलाइजर पटना द्वारा 10, सेवा सहयोग सिक्यूरेट्री द्वारा 17, स्कॉपिक इंडिया द्वारा 63 को साक्षात्कार के बाद चयन, उन्नत बायो टेक्नाेलाॅजी द्वारा 57, एसआइएस सिक्यूरिटी द्वारा 43, कोतीनुर एग्रो सेलूसन द्वारा 20, टाटा नगर कोर्वाक सिक्यूरिटी द्वारा 58 युवकों का चयन किया गया.

रैली निकाल कर शौचालय बनाने को किया प्रेरित
मखदुमपुर. स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छता अभियान योजना के अंतर्गत झकास जहानाबाद के सहयोग से बराबर स्वयं सिद्धा महिला विकास स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड द्वारा धरनई पंचायत में खुले में शौच मुक्त कराने हेतु प्रभातफेरी एवं रैली निकाली गयी. बीडीओ राजेश कुमार दिनकर एवं मुखिया अजय सिंह यादव ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया.
रैली पंचायत के सभी गांवों में गयी तथा लोगों को शौचालय निर्माण हेतु प्रेरित किया. रैली उमता, विशुनपुर, धरनई, झिटकोरिया, जनकपुर, गनियारी गयी. रैली में बराबर फेडरेशन पदाधिकारी सुनील कुमार, इंदु देवी, जिला पार्षद, संजू कोहली समेत कई लोग शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version