पीडीएस दुकानदारों पर मनमानी का आरोप

करपी अरवल : प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों के तेल उठाव केंद्र कुर्था द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है. लक्षमी नारयण गुप्ता इंडियन ऑयल नामक उठाव केंद्र द्वारा मनमाने तरीके से केरोसिन की कीमत तय की जाती है. इम्ब्राहिमपुर पैक्स अध्यक्ष ने उक्त उठाव केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 18, 2016 3:42 AM

करपी अरवल : प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस दुकानदारों के तेल उठाव केंद्र कुर्था द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमितता का मामला सामने आया है. लक्षमी नारयण गुप्ता इंडियन ऑयल नामक उठाव केंद्र द्वारा मनमाने तरीके से केरोसिन की कीमत तय की जाती है. इम्ब्राहिमपुर पैक्स अध्यक्ष ने उक्त उठाव केंद्र पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 14 दिसंबर को किंजर पैक्स अध्यक्ष ने 17. 75 पैसे की दर से उसी केंद्र से तेल उठाया. वहीं तुरन्त यानि 15 दिसंबर को उन्हें 20. 66 पैसे प्रति लीटर की दर से तेल दिया गया.

जबकि सरकार की ओर से इस एक दिन के अंतराल में तेल की कीमत में कोई इजाफा नहीं किया गया है. इस बावत इस उठाव केन्द्र के संचालक लक्षमी नरायण गुप्ता अपनी करगुजारी छुपाने का प्रयास करते हुए बताया कि उसके ड्राइवर द्वारा कीमत बढाने की सूचना मिली थी. जिसके आधार पर प्रति लीटर लगभग तीन रुपये बढाकर तेल दिया गया.

वहीं इस मामले में सहायक जिला खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी राजेश्वर सिंह ने अपने विभाग और इस उठाव केंद्र के बचाव में माननीय भूल बताकर अपना पल्ला झाड रहे है.

Next Article

Exit mobile version