ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
अरवल ग्रामीण : मुख्यालय शहर से सटे अहियापुर गांव के समीप एनएच 98 पर मोटरसाइकिल एवं ट्रक में हुए टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार पुरानी अरवल निवासी भोला कुमार (20 वर्ष) अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही एक […]
अरवल ग्रामीण : मुख्यालय शहर से सटे अहियापुर गांव के समीप एनएच 98 पर मोटरसाइकिल एवं ट्रक में हुए टक्कर में मोटरसाइकिल सवार की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार पुरानी अरवल निवासी भोला कुमार (20 वर्ष) अपने मोटरसाइकिल से जा रहा था. इसी दौरान पीछे से आ रही एक ट्रक ने ठोकर मार दिया
जिससे मोटरसाइकिल पर सवार भोला कुमार ट्रक के चपेट में आ गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. जबकि मोटरसाइकिल पर सवार एक अन्य युवक भयभीत होकर वहां से भाग गया. इस संदर्भ में सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक को जब्त कर लिया गया है. वहीं ट्रक चालक फरार हो गया है. मृतक को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया है.