घर का ताला तोड़ कर लाखों की चोरी

कुर्था अरवल : थाना क्षेत्र के सचई गांव में बीती रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार गृहस्वामी शैलेंद्र कुमार शर्मा पूरे परिवार के साथ रांची में रहते हैं तथा घर की देखभाल नरेश कुमार नामक व्यक्ति करता है. सोमवार की रात्रि घर में वे सोये हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 4, 2017 12:04 AM

कुर्था अरवल : थाना क्षेत्र के सचई गांव में बीती रात चोरों ने एक घर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार गृहस्वामी शैलेंद्र कुमार शर्मा पूरे परिवार के साथ रांची में रहते हैं तथा घर की देखभाल नरेश कुमार नामक व्यक्ति करता है.

सोमवार की रात्रि घर में वे सोये हुए थे, लेकिन सुबह जागने पर उन्होंने देखा कि घर के दरवाजे का ताला टूटा है तथा घर में रखे अटैची, बक्सा सभी गायब हैं. तब उन्होंने इसकी सूचना गृहस्वामी और स्थानीय पुलिस को दी. सूचना पाते ही कुर्था थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली. हालांकि जांच के क्रम में घर के पास स्थित सरसों के खेत से अटैची बरामद की गयी, जिसमें कपड़े बिखरे थे. इस बावत देखभाल करने वाले ने बताया कि लाखों रुपये की संपत्ति के अलावा जमीन के कई कागजात भी गायब हैं.
वहीं कुर्था थानाध्यक्ष ने बताया कि चोरी नहीं हुई है, बल्कि आपसी विवाद चल रहा था, जिसमें केवल जमीन के कागजात की चोरी हुई है.
लाठियों के सहारे यात्रियों की सुरक्षा !
चिंताजनक. रेलवे परिसर व प्लेटफाॅर्म पर अब तक नहीं लगा एक भी सीसीटीवी कैमरा
सुरक्षा के नहीं हैं पुख्ता प्रबंध, यात्री भगवान भरोसे
झाझा की घटना के बाद वापस ले लिये गये थे शस्त्र

Next Article

Exit mobile version