बाल विकास परियोजना कार्यालय समेत पांच दुकानों में चोरी
थाना मुख्यालय के सटे गायत्री इंटर प्राइजेज से चोरी करपी(अरवल) : बंशी थाना मुख्यालय के निकट स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय समेत पांच दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति चुरा लिया. थाना मुख्यालय के सटे गायत्री इंटर प्राइजेज से 13000 रुपये नकद समेत 49 हजार के सामग्री चोरों ने […]
थाना मुख्यालय के सटे गायत्री इंटर प्राइजेज से चोरी
करपी(अरवल) : बंशी थाना मुख्यालय के निकट स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय समेत पांच दुकानों का ताला तोड़कर चोरों ने नकदी समेत लाखों रुपये की संपत्ति चुरा लिया. थाना मुख्यालय के सटे गायत्री इंटर प्राइजेज से 13000 रुपये नकद समेत 49 हजार के सामग्री चोरों ने चुरा लिया. इसके संचालक धनंजय शर्मा ने बताया कि हार्डवेयर की दुकान से 13 हजार नकद समेत 06 लाइनर पिस्टन, सीआर बैरिग, स्टेपलाइजर समेत 49 हजार रुपये की सामग्री चोरों ने चोरी कर ली.
पैक्स दुकानदार श्यामदेव शर्मा के दुकान से 20 हजार रुपये नकद समेत 62 हजार रुपये की चोरी हुई. कृष्ण मोहन विश्वकर्मा के विद्यार्थी पुस्तक भंडार से चोरों ने लगभग 5 हजार की सामग्री की चोरी की. हरी विश्वकर्मा के टेंट हाउस से दो डीजे मशीन समेत 50 हजार रुपये की चोरी चोरों ने की. इन सभी का घर बंशी गांव में है जो थाना मुख्यालय के पास दुकान खोल रखे थे. शुक्रवार की शाम दुकान बंद घर चले गये थे. शनिवार की सुबह घटना की जानकारी हुई. थाना मुख्यालय के निकट ही निजी मकान में चल रहे बाल विकास परियोजना कार्यालय का ताला तोड़ कर प्रिंटर लैपटॉप समेत 50 हजार रुपये की सामग्री चोरी कर ली गयी. इस संबंध में बीडीओ सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सौरभ सिन्हा समेत अन्य पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी.