अरवल ग्रामीण : जिले क्षेत्र के वृद्धों को पेंशन नहीं मिलने से उनमें असंतोष व्याप्त है. वृद्धा पेंशन के चक्कर में सभी वृद्ध कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हैं. उक्त बातें एक प्रेस बयान जारी मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने दिया है. जारी बयान में कहा गया है कि जिला क्षेत्र के सभी बुजुर्ग महिला व पुरुष लाभार्थी कभी मुखिया तो कभी बीडीओ तो कभी बैंकों के चक्कर लगाते परेशान हो रहे हैं.
BREAKING NEWS
पेंशन के िलए भटक रहे बुजुर्ग
अरवल ग्रामीण : जिले क्षेत्र के वृद्धों को पेंशन नहीं मिलने से उनमें असंतोष व्याप्त है. वृद्धा पेंशन के चक्कर में सभी वृद्ध कार्यालय के चक्कर लगाते-लगाते परेशान हैं. उक्त बातें एक प्रेस बयान जारी मुखिया संघ जिलाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने दिया है. जारी बयान में कहा गया है कि जिला क्षेत्र के सभी बुजुर्ग […]
इस दौरान ऑनलाइन खाते में रुपये जायेंगे की बातें कह कर सभी लोग अपना पल्ला झाड़ रहे हैं. इसके लिए मुखिया संघ अध्यक्ष ने पंचायत स्तर पर एक टीम गठित करने की मांग जिला प्रशासन से किया है. इन्होंने आरोप लगाया है कि पंचायत सचिव की निष्क्रिय के वजह से सभी वृद्ध पेंशनधारियों को भटकना पड़ रहा है. जबकि सरकार की योजना व
आदेश को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी व कर्मचारी जितना सक्रिय रहते हैं उतना जन उपयोगी कार्यों के लिए तत्पर नहीं दिखते हैं. यही कारण है कि वृद्धा पेंशन के लाभार्थी दर-दर भटकने को मजबूर हैं. इसके समाधान के लिए अतिशीघ्र आवश्यक कदम उठाने की मांग जिला प्रशासन से की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement