पूर्वाभ्यास परेड का किया गया निरीक्षण

अरवल ग्रामीण : मुख्यालय स्थित गांधी मैदान के मुख्य समारोह स्थल पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित झंडोत्तोलन व परेड का पूर्वाभ्यास का संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्वाभ्यास के तहत झंडोत्तोलन व परेड की सलामी भी ली. इसमें स्कूली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2017 11:16 PM

अरवल ग्रामीण : मुख्यालय स्थित गांधी मैदान के मुख्य समारोह स्थल पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित झंडोत्तोलन व परेड का पूर्वाभ्यास का संयुक्त रूप से जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने निरीक्षण किया. इस दौरान पूर्वाभ्यास के तहत झंडोत्तोलन व परेड की सलामी भी ली.

इसमें स्कूली बच्चे व पुलिसकर्मियों ने भाग लिया. इस अवसर पर असेंबली ऑफ गॉड स्कूल ऑफ एजूकेशन सकरी अरवल, नवोदय विद्यालय एसडीएस विद्यालय के अलावा स्काउट गाइड के लोग परेड में शामिल थे. इस दौरान डीएम ने परेड में शामिल छात्र-छात्राओं को साफ ड्रेस के साथ कुशलता पूर्वक परेड में भाग लेने का आह्वान किया. इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, डीएसपी शैलेंद्र कुमार, सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version