लुटेरों ने पुलिस पर की फायरिंग, चार धराये

सफलता. लूट की योजना को पुलिस ने किया नाकाम गोली, पिस्तौल व अपराधियों की एक बाइक भी हुई जब्त अरवल : पुलिस प्रशासन ने एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना को विफल करते हुए अंतर प्रांतीय लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 7, 2017 3:44 AM

सफलता. लूट की योजना को पुलिस ने किया नाकाम

गोली, पिस्तौल व अपराधियों की एक बाइक भी हुई जब्त
अरवल : पुलिस प्रशासन ने एक पेट्रोल पंप को लूटने की योजना को विफल करते हुए अंतर प्रांतीय लुटेरा गिरोह का भंडाफोड़ किया है. गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है उसके पास से गोली, पिस्तौल और लूट में प्रयुक्त एक बाइक भी जब्त की है पकड़े गये लुटेरों में एक झारखंड के धनबाद जिला क्षेत्र का रहने वाला है. एक अपराधी औरंगाबाद और दो लुटेरे अरवल जिले के निवासी हैं. अपराधियों ने सकरी अहियापुर के समीप संचालित पेट्रोल पंप को लूटने की कोशिश कि थी जिसे पहले से सजग अरवल पुलिस ने धर दबोचा. इस दौरान एक अपराधी ने भागने के दौरान पुलिस पर गोली भी चलायी जिसे पुलिसकर्मियों ने खदेड़कर पकड़ लिया. पकड़े गये लुटेरों के पास से एक देसी पिस्तौल, गोलियां जब्त की गयी है.
अरवल के एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने सोमवार को टाउन थाने में पत्रकारों को उक्त जानकारी दी.उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अरवल जिला क्षेत्र के पेट्रोल पंप पर संगठित गिरोह लूट की योजना बनायी है. लूट के लिए लुटेरों गिरोह के सदस्यों ने कई पेट्रोल पंपों की रेकी भी की थी. जिसकी जानकारी पुलिस को थी. जानकारी पर रविवार को पुलिस ने कई पेट्रोल पंपों पर निगरानी की. इसी दौरान एनएच 98 के सकरी अहियापुर अवस्थित हरि पेट्रोल पंप पर एक ब्लू रंग की पलसर बाइक से पहुंचे लुटेरों ने नोजल मैन को पिस्तौल का भय दिखा कर सेल का रुपये लेना चाह रहे थे. यह देख वहां तैनात पुलिस कर्मी दौड़ कर अपराधी से पिस्तौल छीन ली. पुलिस को देख लुटेरे भागने लगे. लेकिन दो अपराधकर्मी को पेट्रोल पंप के समीप ही पकड़ लिया गया. एक अपराधी पेट्रोल पंप के पीछे से भागने लगा और पुलिस पर फायरिंग भी करने लगा. उसे भी पुलिस ने पकड़ लिया. गिरफ्तार अपराधी में अजय कुमार उर्फ छोटु डढ़वा उपहारा औरंगाबाद वर्तमान में मरूलाटांड झुमरी तिलैया का रहने वाला है, मुन्ना कुमार प्रसादी इंगलिस अरवल, फरोज हसन खॉ मालकेरा कतरास धनबाद का रहने वाला है, शंकर कुमार उर्फ जय गुरुदेव रसीदपुर, अरवल निवासी को गिरफ्तार किया गया है. अपराधी फिरोज खां के पास से लोडेड देशी पिस्तौल मुन्ना कुमार के पॉकेट से 315 बोर का एक गोली, अजय कुमार के पैंट के पॉकेट से एक 315 बोर का गोली बरामद किया गया है. अजय कुमार करपी थाना एवं उपहारा थाना के अंतर्गत अन्य कांडों का अभियुक्त भी है. इस अवसर पर सदर थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, एसआइ सिद्धनाथ कुमार, निरीक्षक अशोक कुमार परासी थाना अध्यक्ष शाहिद असरफ के अलावे अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version