जन अधिकार छात्र परिषद ने फूंका सीएम का पुतला

बीएसएससी परचा लीक. मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की अरवल ग्रामीण : बीएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर इंकलाबी कारवां व जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला दहन किया . शहर के शहीद भगत सिंह चौक पर कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर बीएसएससी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआइ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2017 11:45 PM

बीएसएससी परचा लीक. मामले की सीबीआइ जांच कराने की मांग की

अरवल ग्रामीण : बीएसएससी पेपर लीक मामले को लेकर इंकलाबी कारवां व जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने सीएम का पुतला दहन किया . शहर के शहीद भगत सिंह चौक पर कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर बीएसएससी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की. पुतला दहन के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए परिषद के जिलाध्यक्ष सुबोध यादव ने बिहार सरकार के बड़े पदाधिकारियों, राजनेताओं पर छात्रों के भविष्य को बरबाद करने का आरोप लगाया.
इन्होंने कहा कि बिहार सरकार पेपर लीक मामले में शामिल सभी मंत्री विधायक व पदाधिकारियों का नाम उजागर करे और सभी की संपत्ति जब्त करे. उन्होंने कहा कि बिहार के युवा उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव बेरोजगार छात्र नौजवानों के साथ हुए खिलवाड़ पर चुप्पी साधने के बजाय छात्रों के सवालों का जवाब दें तथा मामले का सीबीआइ जांच करायें. पुतला दहन कार्यक्रम में मनोज यादव, नन्हें यादव, पप्पू यादव, जितेंद्र कुमार, बबलू यादव आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version