अरवल में 11 परीक्षार्थी किये गये निष्कासित

अरवल,ग्रामीण. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. परीक्षा के प्रथम दिन जिले के सभी 12 केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार शुरू हुई. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी कर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 15, 2017 8:55 AM
अरवल,ग्रामीण. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के तत्वावधान में आयोजित इंटरमीडिएट परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में शुरू हुई. परीक्षा के प्रथम दिन जिले के सभी 12 केंद्रों पर परीक्षा निर्धारित समय के अनुसार शुरू हुई. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए केंद्र के मुख्य द्वार पर ही परीक्षार्थियों की सघन तलाशी कर परीक्षा हॉल में प्रवेश करने दिया गया. इसके अलावा अलग से भी तैनात वीक्षकों द्वारा जांच -पड़ताल की गयी. परीक्षा कक्ष में वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार का नकल व चिट-पूर्जा रखने से मनाही किया गया .
परीक्षा को लेकर सुबह आठ बजे ही परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंचने लगे थे. पूर्व निर्धारित समय के अनुसार नौ बजे परीक्षा केंद्र का मुख्य द्वारा खोला गया जबकि 9:45 बजे केंद्र का मुख्य द्वार बंद कर दिया गया.परीक्षार्थियों के साथ -साथ कुछ समय तक अभिभावकों की भीड़ लगी रही .लेकिन परीक्षा अवधी में सभी परीक्षा केंद्रों के आसपास सन्नाटा पसरा रहा. इस दौरान डीएम आलोक रंजन घोष,एसपी दिलीप कुमार मिश्र ने संयुक्त रूप से जीए हाइस्कूल ,कन्या उच्च विद्यालय ,असेंबली ऑफ गॉड परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किया तथा परीक्षा कार्य में लगे वीक्षकों को निष्ठा पूर्वक दायित्वों का निर्वहन करने को कहा.
इस दौरान कदाचार के आरोप में विभिन्न परीक्षा केंद्रों से 11 परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया .परीक्षा में 5251 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि 116 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. निष्कासित किये गये परीक्षार्थियों में बालिका उच्च विद्यालय से दो,फतेहपुर संडा कॉलेज से चार,उच्च विद्यालय कुर्था से एक,उच्च विद्यालय किंजर से चार परीक्षार्थी शामिल हैं. वहीं द्वितीय पाली में परीक्षा में 40 परीक्षार्थी शामिल हुए,जबकि चार अनुपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version