शराब से दूर रहने का दिया संदेश

करपी (अरवल) : मद्यनिषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत कला जत्था की टीम ने केयाल पंचायत के पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया. मद्यनिषेध से संबंधित आकर्षक गीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को शराब से दूर रहने का संदेश दिया गया. कला जत्था के निदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 4:40 AM

करपी (अरवल) : मद्यनिषेध अभियान के द्वितीय चरण के तहत कला जत्था की टीम ने केयाल पंचायत के पंचायत लोक शिक्षा केंद्र पर कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया. मद्यनिषेध से संबंधित आकर्षक गीत एवं नाटक के माध्यम से लोगों को शराब से दूर रहने का संदेश दिया गया. कला जत्था के निदेशक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मद्यनिषेध कार्यक्रम के तहत आज कार्यक्रम के आयोजन में स्थानीय जीविका दीदी के साथ-साथ अन्य उपस्थित लोगों का सहयोग मिला. इस मौके पर प्रेरक अजीत कुमार के साथ कला जत्था के कलाकार भी उपस्थित थे. कला जत्था के कलाकार अंजली कुमारी, गुड़िया कुमारी, नंदजी, मुनीलाल सिंह, वीरेंद्र, प्रकाश भारती, शैलेंद्र कुमार, प्रभावती देवी और अतुल कुमार के द्वारा आकर्षक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये.

इनके द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की उपस्थित लोगों ने काफी सराहना की. मद्यनिषेध अभियान के तहत कला जत्था के कार्यक्रम से लोगों में मद्य निषेद के प्रति एक सकारात्मक संदेश जा रहा है और इसका सकरात्मक प्रभाव समाज के ऊपर देखा जा रहा है. इस कार्यक्रम के तहत जहानाबाद के टोला सेविका रिंकी देवी के द्वारा ससुराल वालों के खिलाफ मद्यनिषेध को लेकर जो आंदोलन किया गया था उसकी जीवंत प्रस्तुति की गयी. इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक भी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version