profilePicture

अरवल में आठ परीक्षार्थी परीक्षा से निष्कासित

अरवल (ग्रामीण) : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में विभिन्न केंद्रों से आठ परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. इसके जीए उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से दो, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से एक, गोदानी सिंह कॉलेज से दाे, उच्च विद्यालय किंजर से दो, फतेहपुर संडा काॅलेज से एक परीक्षार्थी को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 16, 2017 4:42 AM

अरवल (ग्रामीण) : इंटर परीक्षा के दूसरे दिन प्रथम पाली में विभिन्न केंद्रों से आठ परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित किया गया. इसके जीए उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से दो, बालिका उच्च विद्यालय अरवल से एक, गोदानी सिंह कॉलेज से दाे, उच्च विद्यालय किंजर से दो, फतेहपुर संडा काॅलेज से एक परीक्षार्थी को निष्कासित किया गया.

परीक्षा में 5999 परीक्षार्थियों की जगह 9886 परीक्षार्थी ही शामिल हुए. 113 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. इसके तहत असेम्बली ऑफ गौड स्कूल में 149 के बदले 142, जीए उच्च विद्यालय में 802 के बदले 794, उच्च विद्यालय इटवां में 325 के बदले 321, बालिका उच्च विद्यालय अरवल में 787 के बदले 772, गोदानी सिंह महाविद्यालय में 1014 के विरुद्ध 988, किंजर उच्च विद्यालय में 297 के विरुद्ध 286, एसजेएस कुर्था में 467 के विरुद्ध 456, उच्च विद्यालय, कुर्था में 1022 के विरुद्ध 1018, मिडिल स्कूल, कुर्था में 109 के विरुद्ध 103, उच्च विद्यालय, सचई में 195 के विरुद्ध 103, फतेहपुर संडा कॉलेज में 427 के बदले 419 व उमैराबाद उच्च विद्यालय में 405 के विरुद्ध 399 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए.
दूसरी पाली में छह परीक्षार्थियों के बदले पांच ही शामिल हुए. कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष के अलावा अन्य पदाधिकारियों ने कई परीक्षा केंद्रों का सघन निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्राधीक्षकों एवं वीक्षकों को कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया.

Next Article

Exit mobile version