586 बोतल अंगरेजी शराब जब्त
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार कलेर अरवल : मेहन्दिया थाना क्षेत्र के चंदा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद किया.पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चंदा ग्राम निवासी गोविंद शर्मा के घर में भारी मात्रा में शराब है. सूचना पर पुलिस […]
पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार
कलेर अरवल : मेहन्दिया थाना क्षेत्र के चंदा गांव में छापेमारी कर पुलिस ने भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद किया.पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चंदा ग्राम निवासी गोविंद शर्मा के घर में भारी मात्रा में शराब है. सूचना पर पुलिस की एक टीम बनायी गयी. जिसमें पुलिस उपाधीक्षक शैलेंद्र कुमार, पुलिस निरीक्षक संतोष कुमार, कलेर थानाध्यक्ष रितुराज, अरवल थानाध्यक्ष मनोज कुमार एवं मेहन्दिया के प्रभारी थानाध्यक्ष मतेंद्र कुमार शामिल थे.
इस सभी के संयुक्त कार्रवाई में चंदा ग्राम निवासी गोविंद शर्मा उर्फ बबुआन के घर से, उनकी मारुति स्टीम गाड़ी से अंगरेजी शराब की 586 बोतल कुल दो सौ लीटर शराब बरामद हुई. शराब के साथ-साथ इस कार्य में लिप्त गोविंद शर्मा को भी गिरफ्तार किया. यह कार्रवाई दोपहर के करीब एक बजे के आसपास किया गया. पुलिस की इतनी बड़ी कार्रवाई से शराब के धंधेबाजों में निश्चित तौर पर भय व्याप्त होगा. भारी मात्रा में शराब की बरामदगी को लेकर पूरे कलेर प्रखंड में चर्चा का बाजार गर्म है.