हथियार से मार युवक की हत्या
वारदात . करपी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी करपी (अरवल) : थाना क्षेत्र के महापुर बारा गांव निवासी उपेंद्र कुमार नामक 40 वर्षीय युवक की हत्या रविवार की रात धारदार हथियार से मार कर कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुमार अपने घर से खाना खाकर खदेरु बीघा रोड में स्थित […]
वारदात . करपी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
करपी (अरवल) : थाना क्षेत्र के महापुर बारा गांव निवासी उपेंद्र कुमार नामक 40 वर्षीय युवक की हत्या रविवार की रात धारदार हथियार से मार कर कर दी गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार उपेंद्र कुमार अपने घर से खाना खाकर खदेरु बीघा रोड में स्थित अपने बेल्डिंग की दुकान पर सोने गया था. 15 मिनट बाद उसका छोटा भाई सुभाष जब वहां पहुंचा,
तो अपने छोटे भाई को उसने बताया कि मैं शौच कर के आ रहा हूं. इसके उपरांत वह शौच करने गया लेकिन विलंब होने पर भी नहीं लौटा, तो छोटा भाई खोजने गया तो सड़क किनारे मृतक खून से लथपथ छटपटा रहा था. छोटे भाई ने शोर मचा कर सारे लोगों को बुलाया परिजन भी पहुंचे और जख्मी को सदर अस्पताल,
अरवल ले जाया गया. जहां चिकित्सा प्रारंभ करने के तुरंत बाद ही मृतक की मौत हो गयी.
इस संबंध में मृतक के पिता विद्यानंद सिंह के बयान पर करपी थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में उल्लेख किया गया है कि पुरानी दुश्मनी के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया लेकिन प्राथमिकी अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज की गयी. घटना की सूचना मिलते ही करपी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दोबारा सदर अस्पताल भेजा. जहां से शव को पुनः परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले की तहकीकात पुलिस के द्वारा की जा रही है.