जदयू की बैठक में सदस्य बनाने की अपील
करपी (अरवल) : प्रखंड जदयू कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष रामरतन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन प्रभारी रूबल रबिदास एवं जिला अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने कहा कि सभी पंचायतों में कम से कम 25 सक्रिय सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के […]
करपी (अरवल) : प्रखंड जदयू कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को प्रखंड अध्यक्ष रामरतन कुशवाहा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक को संबोधित करते हुए संगठन प्रभारी रूबल रबिदास एवं जिला अध्यक्ष जितेंद्र पटेल ने कहा कि सभी पंचायतों में कम से कम 25 सक्रिय सदस्य बनाकर संगठन को मजबूत बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
के सात निश्चय को जन जन तक पहुंचाना है. मद्य निषेध कार्यक्रम एवं लोक शिकायत निवारण अधिकार कानून को गांव गांव में बताने की आवश्यकता है.
आज शराबबंदी के कारण सूबे में सभी जगह शांति का माहौल कायम है इसके लिये भी लोगों को और जागरूक करें ताकि सूबे के लोगों की जुबान ये शराब का नाम समाप्त हो जाये. सूबे के मुखिया सभी गांवों को स्मार्ट बनाना चाहते है इसके लिये गांवों को भी स्वच्छ रखने के लिये लोगों में जागरूकता पैदा करें. बैठक में
शारदा नंद सिंह, रवि रंजन कुशवाहा, आनंद वर्मा, किनेश्वर सिंह, नीरज कुमार सिन्हा, कविंदर चंद्रवंशी, विधानंद कुशवाहा, ज्योति पंडित, पंकज कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.