अगलगी में लाखों की मसूर की फसल राख

पुनपुन के गांव में खलिहान में लगी आग काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर पर स्थित अकौना गांव में बीते रविवार की रात गांव के सुमेश सिंह और रामटहल सिंह के खलिहान में अचानक आग लग गयी. आग की उठती लपटों को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2017 4:04 AM

पुनपुन के गांव में खलिहान में लगी आग

काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
मसौढ़ी : पुनपुन प्रखंड मुख्यालय से महज दो किलोमीटर पर स्थित अकौना गांव में बीते रविवार की रात गांव के सुमेश सिंह और रामटहल सिंह के खलिहान में अचानक आग लग गयी. आग की उठती लपटों को देख ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. आग पर काबू कैसे पाया जाये, इसे लेकर सभी परेशान थे. वहां गांव के दर्जनों किसानों के खलिहान में मसूर की फसल रखी था. ग्रामीण खुद से किसी प्रकार आग पर काबू पाने का प्रयास कर ही रहे थे कि सूचना पाकर अग्निशामक की भी गाड़ी वहां पहुंच गयी. लेकिन रास्ता नहीं रहने की वजह से गाड़ी वहां तक नहीं पहुंच पायी. तब तक ग्रामीणों ने काफी मशक्त कर किसी प्रकार आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक सुमेश सिंह और रामटहल सिंह के खलिहान में रखी करीब 70- 80 बीघे की मसूर की फसल जल कर राख हो गयी.
बताया जाता है कि इससे दोनों किसानों को दस से बारह लाख की क्षति पहुंची है. आग कैसे लगी, इसका पता नहीं चल पाया है. इस संबंध में सुमेश सिंह व रामटहल सिंह ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. इधर थानाध्यक्ष सुभाष प्रसाद ने बताया कि आग कैसे लगी है, खुद पीड़ित किसान और ग्रामीणों को भी पता नहीं है. उन्होंने बताया कि पीड़ित किसानों ने दस से बारह लाख की क्षति होने की बात लिखित रूप से दी है. पुलिस इसकी जांच कर रही है .

Next Article

Exit mobile version