बिजली आपूर्ति के लिए ग्रामीणों ने जाम की सड़क

विरोध करपी-इमामगंज पथ पर वाहनों की लगी कतार करपी (अरवल) : बिजली कंपनी के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को करपी-इमामगंज पथ को हनुमाननगर के निकट सड़क जाम कर दिया. ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व रामपुर के निकट एक ट्रक ने बिजली पोल में ठोकर मार दी थी, जिससे कोचाहसा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 1:29 AM

विरोध करपी-इमामगंज पथ पर वाहनों की लगी कतार

करपी (अरवल) : बिजली कंपनी के कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों से परेशान ग्रामीणों ने बुधवार को करपी-इमामगंज पथ को हनुमाननगर के निकट सड़क जाम कर दिया.
ग्रामीणों ने बताया कि दो दिन पूर्व रामपुर के निकट एक ट्रक ने बिजली पोल में ठोकर मार दी थी, जिससे कोचाहसा फीडर से आपूर्ति पूरी तरह ठप है.
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार विभागीय पदाधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाया गया, लेकिन किसी प्रकार की कार्रवाई अबतक नहीं की गयी. आक्रोशित ग्रामीणों ने खजुरी स्थित पावर स्टेशन बिजली आपूर्ति पूरी तरह ठप करवाने के बाद हनुमाननगर आकर सड़क को जाम कर दिया.
सड़क जाम के कारण वाहनों की कतार लग गयी. वाहनों की आवाजाही पूरी तरह ठप हो गयी. ग्रामीणों का कहना था कि राममपुर के निकट 11 हजार हाइ टेंशन तार काफी जर्जर है जिससे बिजली आपूर्ति में अक्सर व्यवधान उत्पन्न होता है. सड़क जाम की सूचना मिलते ही बीडीओ अखिलेश्वर कुमार, किंजर के थानाध्यक्ष संदीप ठाकुर जाम स्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को समझा कर सड़क जाम हटवाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित ग्रामीण बिजली कंपनी के अधिकारियों के बुलाने की मांग पर अड़े रहे. अंततः बीडीओ
की पहल पर बिजली कंपनी के एसडीओ ने तीन घंटे बाद जाम स्थल पर पहुंच कर बिजली आपूर्ति का प्रयास किया. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया.

Next Article

Exit mobile version