मंत्रोच्चार के साथ हुआ कलश स्थापन

अरवल ग्रामीण : रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित रासलीला का उद्घाटन समिति के संरक्षक सिद्धनाथ प्रसाद, अध्यक्ष सुबोध कुमार एवं सचिव राहुल कुमार ने दीप जला कर किया. उद्घाटन भाषण में वक्ताओं ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर रसीक बिहार वृंदावन रासलीला का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि के अनुकूल किया जा रहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 1:30 AM

अरवल ग्रामीण : रामनवमी पूजा समिति के तत्वावधान में आयोजित रासलीला का उद्घाटन समिति के संरक्षक सिद्धनाथ प्रसाद, अध्यक्ष सुबोध कुमार एवं सचिव राहुल कुमार ने दीप जला कर किया. उद्घाटन भाषण में वक्ताओं ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर रसीक बिहार वृंदावन रासलीला का आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि के अनुकूल किया जा रहा है. जिसमें जिले क्षेत्र के सभी लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है. इस आयोजन से पूरे जिले क्षेत्र में जहां भक्ति का वातावरण कायम हो रहा है

वहीं आपसी भाइचारा भी प्रगाढ़ हो रहा है. वक्ताओं ने कमेटी के लोगों से आह्वान किया कि रामनवमी जुलूस शांतिपूर्ण एवं भाइचारे के माहौल में संपन्न कराने के लिए सतर्कतापूर्वक कार्य करें. इस दौरान अगर किसी प्रकार की गड़बड़ी व अशांति होने का संकेत मिले तो इसकी सूचना शीघ्र कमेटी के पदाधिकारियों को दें. ताकि समय रहते भाइचारे का माहौल कायम रखा जा सके. वहीं बुधवार को धूमधाम से जलभरी का भी आयोजन किया गया .

इस दौरान हाथों में महावीरी ध्वज के साथ लोगों ने जय श्री राम के नारे लगाये . जिससे पूरा मुख्यालय शहर में भक्ति का माहौल कायम रहा. कलश स्थापना संरक्षक सिद्धनाथ प्रसाद ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ किया.
Exit mobile version