अरवल ग्रामीण : टीइटी, एसइटी उतीर्ण नियोजित शिक्षकों पर पटना में प्रदर्शन के दौरान लाठी चार्ज किये जाने के विरोध में जिला मुख्यालय में नियोजित शिक्षक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया. इसके पूर्व नियोजित शिक्षकों द्वारा मुख्यालय शहर में सरकार के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला गया. जो शहर के विभिन्न मार्गो से होकर अरवल-जहानाबाद मोड़ पर पहुंचकर सभा में तब्दिल हो गया. इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए
शिक्षक वक्ताओं ने कहा कि अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर पुलिसिया दमन चलाया गया जो काफी निंदनीय है और सरकार की संवेदनहीनता को दर्शा रही है. जबकि शिक्षक सर्वोच्च नयायालय व उच्च न्यायालय के फैसले को लागू करने के लिए शांतिपूर्ण माहौल में प्रदर्शन कर रहे थे. लेकिन प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों पर ववर्तापूर्ण तरीके से लाठी चार्ज किया गया. इस अवसर पर अनिल कुमार, सतीश कुमार, जगरनाथ प्रसाद, कमलेश कुमार समेत काफी संख्या में नियोजित शिक्षक शामिल थे.