17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काला बिल्ला लगा जताया विरोध

प्रदर्शन . जन अधिकार पार्टी ने शहर में िनकाला आक्रोश मार्च एनएच 110 एवं एनएच 98 पर होते हुए कई मार्गों पर किया प्रदर्शन अरवल ग्रामीण : 27 मार्च को विधान सभा का घेराव करने के दौरान सांसद पप्पु यादव की गिरफ्तारी सरकारी दमन, पुलिसिया दमन के विरोध में अरवल जिला इकायी के तत्वावधान में […]

प्रदर्शन . जन अधिकार पार्टी ने शहर में िनकाला आक्रोश मार्च

एनएच 110 एवं एनएच 98 पर होते हुए कई मार्गों पर किया प्रदर्शन
अरवल ग्रामीण : 27 मार्च को विधान सभा का घेराव करने के दौरान सांसद पप्पु यादव की गिरफ्तारी सरकारी दमन, पुलिसिया दमन के विरोध में अरवल जिला इकायी के तत्वावधान में काला बिल्ला लगाकर शहर में प्रदर्शन किया गया. जिसका नेतृत्व जन अधिकार पार्टी के नेता मनोज यादव व नन्हे यादव ने किया. प्रदश्रन शहर के एनएच 110 एवं एनएच 98 पर होते हुए शहर के कई मार्गो पर किया गया.
इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि विधान सभा घेराव के दौरान बरबर तरीके से लाठी चार्ज किया गया जिसमें जिलाध्यक्ष सुबोध यादव गंभीर रूप से घायल हो गये साथ ही लोकप्रिय सांसद पप्पु यादव को गिरफतार किया गया है. जो लोकतंत्र पर कुठाराघात के समान है. फिर भी लोकतंत्र की रक्षा बीएसएससी पेपर लीक मामले की जांच सीबीआइ से कराने, भ्रष्ट अधिकारियों एवं राजनेताओं की बेनामी संपति जप्त करने के अलावे जनता की कई समस्याओं को
लेकर सांस्द पप्पु यादव के नेतृत्व में लड़ाई को और तेज किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि बिहार में असली विपक्ष की भूमिका जन अधिकार पार्टी निर्वहन करने के लिए कृत सुकल्पित है. आम लोगों से भी इस सरकार के खिलाफ संघर्ष तेज करने के लिए सहयोग करने की अपील किया गया है. इस अवसर पर बबलू यादव, गौतम राजवंशी, दीपक कुमार, नारायण कुमार, शंभू कुमार, उदय कुमार, मुन्ना कुमार के अलावे अन्य जाप कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें