profilePicture

तट पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

किंजर अरवल : चैती छठ व्रत के मौके पर पहले अर्घ के दिन व्रतधारी किंजर पुनपुन नदी घाट पर पहुंचे. सैकड़ों छोटी-बड़ी वाहनों पर सवार होकर जहानाबाद, टेहटा, नेहालपुर, कसवां, कसई, झुनाठी आदि स्थानों से श्रद्धालु किंजर पहुंचे. श्रद्धालु पुनपुन नदी में स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ दिया एवं मंदिर में जलाभिषेक किया. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2017 4:06 AM

किंजर अरवल : चैती छठ व्रत के मौके पर पहले अर्घ के दिन व्रतधारी किंजर पुनपुन नदी घाट पर पहुंचे. सैकड़ों छोटी-बड़ी वाहनों पर सवार होकर जहानाबाद, टेहटा, नेहालपुर, कसवां, कसई, झुनाठी आदि स्थानों से श्रद्धालु किंजर पहुंचे. श्रद्धालु पुनपुन नदी में स्नान कर भगवान भास्कर को अर्घ दिया एवं मंदिर में जलाभिषेक किया. इस मौके पर मंदिर परिसर के आसपास मेले सा दृश्य लगा था. जिसमें बच्चों के खिलौने, पूजन सामग्री, चाय-नास्ता, फल-जूस की दुकानें खुली थी.

मंदिर सेवा समिति से जुड़े लोग भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे. वहीं यात्रियों को रात्रि विश्राम के लिए शामियाने तथा सामुदायिक भवन एवं बगल के कन्या उच्च विद्यालय भवन में ठहराने की व्यवस्था की गयी थी. किंजर थाने की पुलिस काफी तत्पर दिखी. इस मौके पर महिला पुलिस बल की भी तैनाती की गयी थी. मंदिर के पुजारी शेषनाथ मिश्रा, हनुमान गोस्वामी, नागेंद्र राय ने बताया कि रात्रि में भजन कीर्तन का भी इंतजाम किया गया है. पूरा मंदिर परिसर रंगीन बल्वों एवं रोशनी से जगमगा रहा था. पुलिस पदाधिकारी सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे. थानाध्यक्ष संदीप ठाकुर ने बताया कि रात्रि में भी मंदिर परिसर पर पुलिस की डयूटी रहेगी.

Next Article

Exit mobile version