सड़क दुर्घटना में पिता की मौत, पुत्र हुआ घायल
कुर्था : स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में पिता की मौत हो गयी वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के झुमरीतिलैया गांव निवासी विशेश्वर मिश्र अपने पुत्र अनुराग कुमार के साथ बाइक से किंजर थाना के […]
कुर्था : स्थानीय थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के समीप पेट्रोल पंप के पास मंगलवार को हुए सड़क दुर्घटना में पिता की मौत हो गयी वहीं पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार झारखंड के झुमरीतिलैया गांव निवासी विशेश्वर मिश्र अपने पुत्र अनुराग कुमार के साथ बाइक से किंजर थाना के बदोपुर गांव अपने रिस्तेदार के घर जा रहे थे.
रास्ते में कुर्था थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी जिसमें पिता विशेश्वर मिश्र की मौके पर मौत हो गयी. वहीं पुत्र अनुराग कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका इलाज कुर्था प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में कराया जा रहा है.
घटना की जानकारी होने पर कुर्था थानाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण सुधांशु पीएचसी पहुंच शव को अपने कब्जे में लिया तथा घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दिया. परिजनों के पहुंचने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अरवल भेजे जाने की बात बतायी.