विकास मित्रों को दिया गया एक दिवसीय प्रशिक्षण

अरवल ग्रामीण : सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधि भवन अरवल में समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता विधि पर विकास मित्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान विकास मित्रों को अपने अपने टोला, पंचायत व गांवों के समुदाय के लोगों को एक जगह बैठ कर स्वच्छता के प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2017 12:30 AM

अरवल ग्रामीण : सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में जन प्रतिनिधि भवन अरवल में समुदाय संचालित संपूर्ण स्वच्छता विधि पर विकास मित्रों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण के दौरान विकास मित्रों को अपने अपने टोला, पंचायत व गांवों के समुदाय के लोगों को एक जगह बैठ कर स्वच्छता के प्रति जागयक करने का निर्देश दिया गया. सभी घरों में शौचालय निर्माण करने के लिए जागरूक कर हर हाल में शौचालय निर्माण कराने के लिए उत्प्रेरित करने को कहा गया.

बैठक में दौरान खुले में शौच से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देने को कहा गया. सभी गांव, टोला में निगरानी समिति का गठन करने के लिए कहा ताकि खुले में शौच मुक्ति के बाद इसकी निगरानी करेंगे कि कोई खुले में शौच जा रहा है की नहीं. इस अवसर पर जिला समन्वयक पंकज कुमार, प्रेरक विक्रम विक्रांत कुमार, प्रखंड समन्वयक आलोक कुमार के अलावा सभी विकास मित्र मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version