डीएम ने निबंधन सह परामर्श केंद्र का किया निरीक्षण
अरवल ग्रामीण : डीएम आलोक रंजन घोष ने पीपरा बंगला अवस्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बगैर अवकाश शितल कुमारी, गौरव कुमार तथा किशोरी कुमार को अनुपस्थित पाया गया. जिस पर जिला पदाधिकारी ने बगैर अवकाश स्वीकृत हुए छुट्टियों पर नहीं जाने का निर्देश दिया. प्रबंधक ने जिला पदाधिकारी […]
अरवल ग्रामीण : डीएम आलोक रंजन घोष ने पीपरा बंगला अवस्थित जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान बगैर अवकाश शितल कुमारी, गौरव कुमार तथा किशोरी कुमार को अनुपस्थित पाया गया. जिस पर जिला पदाधिकारी ने बगैर अवकाश स्वीकृत हुए छुट्टियों पर नहीं जाने का निर्देश दिया. प्रबंधक ने जिला पदाधिकारी से बताया कि विसवान का इंटरनेट नहीं रहने के कारण आवेदन को अपलोड नहीं किया जा रहा है.
जिस पर डीएम ने समाहरणालय आकर सभी आवेदनों को अपलोड करने का निर्देश दिया. ताकि किसी भी स्थिति में आवेदकों का कार्य बाधित न हो सके. ओलावृष्टि एवं आंधी से क्षतिग्रस्त हुए जिला निबंधन सह परामर्श केंद्र भवन को मरम्मत करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता को दिया. साथ ही भवन को अवशेष फार्म को शीघ्र पूरा करने का निर्देश संवेदक को दिया. जिसकी निगरानी के लिए कार्यपालक अभियंता भवन को कहा गया है. डीएम ने भवन का निर्माण निर्धारित गुणवत्ता के साथ एक माह में पूर्ण कर प्रतिवेदन सौंपने को कहा. नोडल पदाधिकारी गणेश कुमार को डीआरसीसी की साफ सफाई व सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा गया.