गृहरक्षकों की हड़ताल 54वें दिन भी जारी
अरवल ग्रामीण : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई के तत्वावधान में 54 वें दिन भी हड़ताल के दौरान धरना व प्रदर्शन जारी रहा. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयराम सिंह ने की. इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार गृहरक्षकों के साथ अन्यायपूर्ण नीति अपना रही है. यही कारण […]
अरवल ग्रामीण : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इकाई के तत्वावधान में 54 वें दिन भी हड़ताल के दौरान धरना व प्रदर्शन जारी रहा. जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयराम सिंह ने की. इस अवसर पर अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार गृहरक्षकों के साथ अन्यायपूर्ण नीति अपना रही है. यही कारण है कि 54 वें दिन भी गृह रक्षक अपनी मांगों के समर्थन में धरना व प्रदर्शन के माध्यम से आक्रोश प्रकट कर रहे हैं. जब तक सरकार सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को लागू
नहीं करेगी तब तक गृहरक्षक हड़ताल को जारी रखेंगे. सरकार को चार मई तक मांग को मानने के लिए समय निर्धारित किया गया है. अगर हम लोगों कि मांग को सरकार नहीं मानती है तो पुन: केन्द्रीय नेतृत्व 5 मई से नये आन्दोलन कि रूप रेखा को तैयार करेगा. जो इतिहास के पन्ने में अंकित होगा. 11 सूत्री मांगों के समर्थन में पूरे बिहार के गृह रक्षक आन्दोलन रत है. सभा को मथुरा सिंह, प्रेमाधार प्रसाद गुप्ता, बालेश्वर सिंह, ननक राम, राजकुमार सिंह के अलावे नेताओं ने सम्बोधित किया.