रक्तदान बिना जिंदगी अधूरी

पहल. रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में लगा शिविर अरवल ग्रामीण : रेड क्रॉस सोसाइटी अरवल इकाई के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद‍्घाटन जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोस, पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र, रेड क्रॉस अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी यशपाल मीणा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 12:57 AM

पहल. रेडक्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में लगा शिविर

अरवल ग्रामीण : रेड क्रॉस सोसाइटी अरवल इकाई के तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद‍्घाटन जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोस, पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार मिश्र, रेड क्रॉस अध्यक्ष देवेंद्र कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी यशपाल मीणा ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला पदाधिकारी ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. जिसमें दर्जनों लोग रक्तदान कर लागों को जीवन दान करने में सहयोग कर रहे हैं. क्योंकि रक्तदान कर किसी की जिंदगी को बचाया जा सकता हैं.
रक्तदान के बगैर जिंदगी अधूरा हैं. इन्होंने कहा कि रक्तदान करने से किसी भी प्रकार की शारीरिक हानि नहीं होती हैं. इसलिए लोगों को रक्तदान में भरपूर सहयोग करना चाहिए. इस अवसर पर रेडक्रॉस अध्यक्ष ने कहा कि डीएम, एसडीओ के द्वारा रक्तदान शिविर में भरपूर सहयोग प्रदान किया गया है. आने वाले समय में भी इस प्रकार का आयोजन किया जायेगा, जिसमें आम लोगों से भरपूर सहयोग करने के लिए आह्वान किया गया. रक्तदान शिविर में जिला पदाधिकारी आलोक रंजन,
अनुमंडल पदाधिकारी यशपाल मीणा, मुखिया संघ जिला अध्यक्ष सह रोहाई ग्राम पंचायत के मुखिया अभिषेक रंजन, रालोसपा युवा जिला अध्यक्ष सुदामा पासवान, वरीय अधिवक्ता राधाकांत शर्मा, बेबी देवी, विशेश्वर सिह, स्वास्थ्य प्रबंधक मो रिजवान के अलावा दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया. इसके तहत 26 यूनिट रक्त संग्रह किया गया. इस अवसर पर रेडक्रॉस सचिव राज नारायण चौधरी, प्रबंधन समिति सदस्य सोएव आलम, सी एस डाॅ राज कुमार शर्मा, भू-अर्जन पदाधिकारी अशोक कुमार, डीटीओ राकेश कुमार, एडीएम नरेंद्र कुमार सिन्हा के अलावा अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version