अरवल (नगर) : नया व्यवसाय प्रारंभ करने पर श्रमिकों को रोजगार मिलेगा. इसके साथ व्यवसायी लोग भी गुणवत्ता पर ध्यान दें. उक्त बातें श्रम मंत्री जनार्दन सिंह सीग्रीवाल ने वैभव पेट्रोल पंप के उद्घाटन के मौके पर कहीं.
उन्होंने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के रूप में अरवल की पहचान है, लेकिन आज यही क्षेत्र व्यवसाय शिक्षा सहित अन्य क्षेत्रों में आगे दिखाई दे रहा है. इसके लिए सुशासन सरकार को बधाई देना चाहिए. समाज के हर तबके में आज अमन चैन व्याप्त है.
श्री सीग्रीवाल ने कहा कि ,जो व्यवसायी अपने यहां श्रमिकों को कार्य दे रहे हैं, उन्हें सरकार द्वारा निर्धारित दर पर मजदूरी का भुगतान करना होगा. इसकी शिकायत यदि जिला प्रशासन या सरकार को मिलेगी तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चितरंजन कुमार ने कहा कि सरकार हर क्षेत्र में बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराने के लिए संकल्पित है.
कार्यक्रम में विक्रम विधायक अनिल कुमार ,सत्यदेव सिंह, एसपी आनंद कुमार सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष सुबास सिंह यादव, दयानंद, राम विनय शर्मा, पीयूष कुमार, नागेंद्र तिवारी, शैलेश कुमार समेत कई लोग शामिल थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता पंकज कुमार ने की.
* मजदूरी के भुगतान में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई
* पेट्रोल पंप का हुआ उद्घाटन